UPSC IAS (मेंस) परीक्षा 2020 - ऑनलाइन आवेदन उपलब्ध!

Nirmal Jangid2 years ago 2.0K Views Join Examsbookapp store google play
UPSC IAS mains exam 2020

प्रिय उम्मीदवारों,

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस प्रिलिमनरी एग्जाम 2020 का रिजल्ट डिक्लेयर करने के बाद, अब 28 अक्टूबर को डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 क्वॉलिफाई की है, वे यूपीएससी सिविल सेवा मेंस एग्जाम के लिए UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

UPSC सिविस सर्विस (मेंस) परीक्षा 2020

मेंस परीक्षा के लिए चयनित हुए उम्मीदवारों को एक बार फिर से अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। जिसका लिंक DAF (CSM) आयोग की वेबसाइट पर 11 नवंबर 2020 तक उपलब्ध रहेगा। 

  • बता दें कि UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए कुल 796 रिक्तियों पर फरवरी माह में नोटिफिकेशन जारी किया था। 
  • परीक्षा के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को ऑल-इंडिया सर्विस और सेंट्रल सिविल सर्विस में विभिन्न प्रतिष्ठित पदों पर पोस्ट किया जाएगा, जिनमें IAS, IFS, IPS, IRS, IRTS और अन्य पद शामिल है।

महत्वपूर्ण तिथियां -

कार्यक्रम

तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि (मेंस परीक्षा)

28/10/2020

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि (मेंस परीक्षा)

11/11/2020

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि

घोषित की जाएगी

मेंस परीक्षा की तिथि

08/01/2021

प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि

04/10/2020

प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा

23/10/2020

आवेदन शुरू होने की तिथि

12/02/2020

आवेदन की अंतिम तिथि

03/03/2020

पात्रता मापदंड:

UPSC सिविल सर्विस मेंस परीक्षा 2020 के लिए आवेदन कैसे करना है, क्या योग्यता रखी गई है, वेतन, चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क इन सभी की जानकारी आपको लेख में निचे विस्तार से दी गई है-

आयु सीमा -

• न्यूनतम आयु: 21 वर्ष

• अधिकतम आयु: 32 वर्ष

आयु में छूट -

  • OBS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 3 साल की छूट है।
  • SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5 साल की छूट है।
  • PWD वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 10 साल की छूट है।

शैक्षिक योग्यता -

यूपीएससी परीक्षा में आवेदन करने वालेउम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी सेस्तानक डिग्री होनी चाहिए।

मेंस एग्जाम पैटर्न:

जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स एग्जाम को सफलतापूर्वक पास किया है, वे मेंस एग्जाम में बैठने के योग्य होंगे। आप यहां मेंस एग्जाम के परीक्षा पैटर्न की जांच कर सकते हैं:-

मेंस पेपर

अंक

समय अवधि

लिखित परीक्षा

भारतीय भाषा (पेपर A)

300

3 घंटे

इंग्लिश पेपर (पेपर B)

300

3 घंटे

ऐसे पेपर

250

3 घंटे

सामान्य अध्ययन पेपर 1

250

3 घंटे

सामान्य अध्ययन पेपर 2

250

3 घंटे

सामान्य अध्ययन पेपर 3

250

3 घंटे

सामान्य अध्ययन पेपर 4

250

3 घंटे

ऐच्छिक - पेपर 1

250

3 घंटे

ऐच्छिक - पेपर 2

250

3 घंटे

कुल

1750 अंक

इंटरव्यू

पर्सनालिटी टेस्ट

275 अंक

कुल योग

2025 अंक

  • पेपर A और B क्वालीफाइंग नेचर के होंगे।
  • केवल वे अभ्यर्थी, जिन्होंने सफलतापूर्वक प्रारंभिक और मेन्स लिखित परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है, वे इंटरव्यू राउंड में भाग लेने में सक्षम होंगे।

आवेदन शुल्क -

श्रेणी

फीस

जनरल/OBC

100/-रु

SC/ST/PWD/महिला 

Nil

भुगतान मोड

ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड

आवेदन कैसे करें?

  • वेबसाइट https://upsconline.nic.in पर जाएं।
  • ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फोर वेरियस एग्जामीनेशन फोर यूपीएससी’ ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों के सामने एक टेबल आएगी जिसमें ‘DAF - I: सिविल सेवा (मेंस) परीक्षा, 2020 लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब, पार्ट- I रजिस्ट्रेशन का चयन करें और आगे बढ़ें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यान से भरें।
  • आवेदन शुल्क राशि का भुगतान करें।
  • अपनी पसंद के परीक्षा केंद्र का चयन करें।
  • अपना स्कैन किया हुआ हालिया पासपोर्ट आकार का फोटो, हस्ताक्षर और फोटो पहचान पत्र अपलोड करें।
  • घोषणा के लिए अपने समझौते की घोषणा करने वाले चेकबॉक्स का चयन करें।
  • पार्ट - II रजिस्ट्रेशन में जाने के लिए, अपनी पंजीकरण आईडी, जन्म तिथि और कैप्चा भरें।
  • पार्ट - II रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • भविष्य में संदर्भ के लिए शुल्क-रसीद की एक प्रति अपने पास रखें।

बता दें कि UPSC सिविल सेवा मेंस परीक्षा 8 जनवरी 2021 से आयोजित होने वाली है। IFS मेंस परीक्षा के लिए फॉर्म अलग होगा। अधिकारिक सूचना के अनुसार, टाइमटेबल के साथ ई-एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने के लगभग 3-4 सप्ताह पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। DAF पर जाने के लिए डायरेक्ट लिंक https://upsconline.nic.in/daf/daf_csm_2020/ पर विजिट कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक –

ऑनलाइन आवेदन (मेंस परीक्षा)

यहां क्लिक करें

ऑफिशियल नोटिफिकेशन (मेंस परीक्षा)

यहां क्लिक करें

प्रिलिमनरी परीक्षा रिजल्ट 

Link -I I Link -II

प्रीवियस क्वेश्चन पेपर

यहां क्लिक करें

सिलेबस

यहां क्लिक करें

डिटेल्ड नोटिफिकेशन

यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

सबसे पहले हम, उन सभी उम्मीदवारों को बधाई देना चाहेंगे जिन्होंने UPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2020 सफलतापूर्वक पास कर ली है और दूसरे चरण मेंस परीक्षा के लिए सलेक्ट हो गये हैं। यहां इस लेख में मेंस परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई है, जो की सभी चयनित उम्मीदवारों के लिए उपयोगी है।

यदि आप UPSC IAS परीक्षा 2020 से संबंधित किसी भी समस्या का सामना करते है, तो निसंदेह हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हैं।

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: UPSC IAS (मेंस) परीक्षा 2020 - ऑनलाइन आवेदन उपलब्ध!

Please Enter Message
Error Reported Successfully