Get Started

ssc stenographer question and answer

3 years ago 14.2K द्रश्य

एसएससी स्टेनोग्राफर की जरूरत हर सरकारी विभाग में रहती है। इसी के चलते यह काफी लोकप्रिय नौकरी बनती जा रही है। यदि आप एसएससी स्टेनो की तैयारी कर रहे है तो यहाँ दिए गए प्रश्नो का जरूर अभ्यास करना चाहिए।  ये प्रश्न बिलकुल परीक्षा सिलेबस  को ध्यान में रखते हुए बनाये गए है। इस प्रश्नो का अभ्यास करने से आप का स्कोर भी बढ़ेगा। ये दिए गए प्रश्न पिछले विगत परीक्षाओ में आये हुए प्रश्न है। अतः आप इन प्रश्नो का अभ्यास जरूर करें।  

महत्वपूर्ण एसएससी स्टेनोग्राफ प्रश्न

Q :  राम,1/4 कार्य को 8 दिनों में तथा श्याम 2/4 कार्य को 6 दिनों में समाप्त करते हैं तथा नरेश 3/4 भाग काम 12 दिनों में करता है। तो तीनों मिलकर उस कार्य को कितने दिनों में समाप्त करेगा-

(A) \(6 {11 \over 17 }\)

(B) \(5 {11 \over 17 }\)

(C) \(8 {11 \over 17 }\)

(D) \(7 {11 \over 17 }\)

Correct Answer : B

Q :  अ, ब और स किसी काम को क्रमशः 10 दिन, 15 दिन, और 20 दिनों में पूरा करते हैं। अ व ब किसी काम को शुरू करते हैं, काम शुरू होने के दो दिन बाद ब की जगह स आ जाता है तथा उस दिन के 1 दिन बाद अ काम करना छोड़ देता हैं, तो बताएँ पूरा काम समाप्त होनें में कितना समय लगेगा?

(A) 13

(B) \(13 {1 \over 13 }\)

(C) \(18 {4 \over 3 }\)

(D) 18

Correct Answer : B

Q :  A किसी काम को C की अपेक्षा चार गुना तेजी से काम करता है। यदि दोनों मिलकर किसी काम को 20 दिन में समाप्त करते हैं, A उसी कार्य को को कितने दिन में समाप्त करेगा?

(A) 25

(B) 100

(C) 75

(D) 80

Correct Answer : A

Q :  पहली संख्या का 30 प्रतिशत दूसरी संख्या का 75 प्रतिशत है। पहली संख्या का दूसरी संख्या से लगभग क्या अनुपात है?

(A) 5:2

(B) 5:3

(C) 25:14

(D) 15:16

Correct Answer : A

Q :  एक साइकिल को 2070 रू. में बेचने पर एक व्यक्ति को 15 प्रतिशत लाभ होता है। वह इसे कितने रू. में बेचे तो उसे 25 प्रतिशत लाभ हो?

(A) 2150

(B) 2250

(C) 2350

(D) 2450

Correct Answer : B

Q :  यदि किसी वस्तु को 5 प्रतिशत हानि की बजाय 5 प्रतिशत लाभ पर बेचा जाता, तो विक्रेता को 33.60 रूपये अधिक मिलते। वस्तु का क्रय मूल्य होगा?

(A) 336

(B) 454

(C) 672

(D) 785

Correct Answer : A

Q :  रेखा अपनी माँ से 25 वर्ष छोटी है। दस वर्ष पहले उनकी आयु में 1ः6 का अनुपात था। माँ की वर्तमान आयु क्या है?

(A) 25

(B) 40

(C) 35

(D) 15

Correct Answer : B

Q :  राम की वर्तमान आयु उसके पिता की वर्तमान आयु की 1/6 है, यदि उनकी वर्तमान आयु के बीच 35 वर्ष का अन्तर है तो उसके पिता की वर्तमान आयु क्या है?

(A) 32 Years

(B) 42 Years

(C) 52 Years

(D) 44 Years

Correct Answer : B

Q :  अ और ब की वर्तमान आयु के बीच अनुपात 3ः4 है। चार वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात 11ः14 होगा। ब की वर्तमान आयु क्या हैं?

(A) 24

(B) 18

(C) 22

(D) 28

Correct Answer : A

Q :  एक स्कूल में छात्रों की कुल संख्या 3250 है। यदि उस स्कूल में लड़कियों की संख्या 1495 है, तो लड़कों की कुल संख्या का लड़कियों की कुल संख्या से क्रमशः कितना अनुपात है?

(A) 23:27

(B) 25:29

(C) 27:23

(D) 29:25

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें