RRB ग्रुप डी

देश में युवाओं के लिए सबसे अधिक भर्ती के मामले में,यदि किसी विभाग का नाम आता है तो वह रेलवे विभाग है। रेलवे में समय - समय पर ग्रुप डी के तहत बड़ी संख्या में विभिन्न पदों पर कुशल कर्मचारियों की नियुक्ति की जाती है। ग्रुप डी के अंतर्गत गैंग मैन, स्विचमैन, ट्रैक मैन, गेटमैन, केबिन मैन, लीवर मैन, प्वॉइंट्स मैन, शंटर, की मैन, वेल्डर, फिटर, पोर्टर, ट्रैक मेनटेनर, आदि पदों पर युवाओं को नियुक्त किया जाता है। साथ ही ग्रुप सी की सेकेंड कैटेगरी में सहायक लूप पायलट, टेक्नीशियन, क्रेन ड्राइवर, ब्लैकस्मिथ, कारपेंटर आदि पद भी रेलवे ग्रुप-डी में आते हैं। रेलवे द्वारा अपने कर्मचारियों को अच्छा वेतन,बीमा,परिवहन,चिकित्सा जैसी कई प्रकार की विशेष सुविधा प्रदान की जाती है। अगर आप 10वीं पास है और रेलवे की विशाल भर्ती में शामिल होना चाहते हैं तो निचे दर्शाए गये लेख की सहायता से आप आरआरबी ग्रुप-डी के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

google play

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today