SSC GD

कर्मचारी चयन आयोग हर साल जीडी यानी जनरल ड्यूटी कांस्टेबल(SSC GD) प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन करता हैं, आयोग इसके माध्यम से सशस्त्र बल सीमा(SSB),सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ),नेशनल इंनवेस्टीगेशन एंजेसी(NIA) जैसे सेना विभागों में जनरल ड्यूटी, राइफलमैन,इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती करता है। जिन पर 10वीं से स्नातक पास लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं। 

अगर आप भी उन ही छात्रों में से हैं जो SSC GD परीक्षा के तहत अर्धसैनिक बल में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप यहां SSC GD परीक्षा के बारे में सभी नवीनतम और महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

google play

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today