Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य सामान्य ज्ञान के 50 प्रश्न

4 years ago 116.0K द्रश्य
Q :  

निम्नलिखित में से किस रक्त समूह के व्यक्ति को सार्वभौमिक दाता कहा जाता है?

(A) O+

(B) O-

(C) AB+

(D) AB-

Correct Answer : B

Q :  

हमारे सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा चंद्रमा कौन-सा है?

(A) टाइटन (शनि चंद्रमा)

(B) शनि चन्द्रमा

(C) बृहस्पति के चंद्रमा

(D) शनि को चन्द्रमा

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा एक प्राकृतिक फाइबर नहीं है?

(A) स्टार्च

(B) सेल्यूलोज

(C) रबर

(D) नायलॉन-6

Correct Answer : D

Q :  

प्रकाश संवेदनशील धातु है

(A) जिंक

(B) चाँदी

(C) कॉपर

(D) एल्युमिनियम

(E) लोहा

Correct Answer : B

Q :  

जल विधुत केन्द्र पर टरबाईन किससे चलती है।

(A) तापमान बढ़ने के कारण

(B) जल की धारा के बहाव के कारण

(C) हवा के कारण

(D) कोयले के ताप के कारण

Correct Answer : B

Q :  

भारत की निर्यात मद के रूप में कौन से मसाले की मूल्य में सर्वोच्च स्थिति है ? 

(A) मिर्च

(B) सूखी लाल मिर्च

(C) हल्दी

(D) इलायची

Correct Answer : B

Q :  

बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है

(A) सोडियम कार्बोनेट

(B) सोडियम बाईकार्बोनेट

(C) सोडियम क्लोराइड

(D) सोडियम नाइट्रेट

Correct Answer : B

Q :  

बीकन प्रकाश के रूप में प्रयुक्त निष्क्रिय गैस है  

(A) Kr

(B) Ar

(C) He

(D) Ne

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित मे से कौन सा वायु प्रदूषक नहीं है ? 

(A) कार्बन डाइऑक्साइड

(B) नाइट्रस ऑक्साइड

(C) हाइड्रोकार्बन

(D) सल्फर डाइऑक्साइड

Correct Answer : B

Q :  

साबुन उद्योग द्वारा प्राप्त उपोत्पाद है ? 

(A) नेफ़थलीन

(B) कास्टिक पोटाश

(C) कास्टिक सोडा

(D) ग्लिसरॉल

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें