Get Started

50 Important GK Questions in Hindi for SSC Exam

2 years ago 52.3K Views

वर्तमान में लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) विषय शामिल होता है, जिसके अंतर्गत भूगोल जीके, इतिहास जीके, राजनीति जीके, विज्ञान जीके, खेल जीके आदि से संबंधित प्रश्न परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। वहीं, परीक्षार्थियों की सहायता के लिए हमारे द्वारा प्रतिदिन जीके के प्रश्न उपलब्ध कराये जाते हैं। जिसमें महत्वपूर्ण वर्तमान मामलों, घटनाओं से संबंधित प्रश्न और उनके उत्तर दिये होते हैं। अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ये सवाल-जवाब आपकी मदद करेंगे। 

यहां, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए हिंदी में 50 महत्वपूर्ण जीके प्रश्न प्रदान कर रहा हूं जो SSC परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। इस पोस्ट में मैंने SSC करेंट अफेयर्स के सवालों और कवर किए गए कई विषयों के सवालों के बारे में सामान्य ज्ञान के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर अपडेट किए हैं।

मैंने आपका SSC GK स्तर बढ़ाने के साथ-साथ SSC परीक्षाओं के लिए अपने आत्मविश्वास स्तर को बढ़ाने के लिए यह ब्लॉग तैयार किया है।


50 Important GK Questions in Hindi for SSC Exam


Q.1 प्राचीन नगर जो महाभार और महाभाष्य दोनों में उल्लेखित हैं– 

(A) मध्यमिका (नगरी)

(B) नारनौल 

(C) वाराणसी 

(D) अलवर

Ans .   A


Q.2 अभिलेख, जो प्राचीन राजस्थान में भागवत सम्प्रदाय के प्रभाव की पुष्टि करता है– 

(A) घोसुण्डी अभिलेख

(B) अशोक अभिलेख 

(C) चंद्र गुप्त अभिलेख 

(D) अखिलेश अभिलेख

Ans .   A

Q.3 टिल्ला भट्ट, मुनि सुन्दर सूरी, मुनि जिन विजय सूरी और नाथा में से कौन-सा विद्वान कुम्भा के दरबार में नहीं था? –

(A) मुनि जिन विजय सूरी

(B) मुनि तरुण सागर 

(C) मुनि भान देव 

(D) मुनि ज्ञानदेव सागर

Ans .   A


Q.4 करौली, चिड़ावा, अलवर और चित्तौड़ इनमें से राजस्थान के किस क्षेत्र से अलीबक्षी ख्याल सम्बद्ध है? – 

(A) अलवर

(B) जयपुर 

(C) भानगढ़ 

(D) गंगानगर

Ans .   A


Q.5 राजस्थान का शंकरिया नृत्य किससे सम्बन्धित है? – 

(A) कालबेलिया

(B) भांगड़ा 

(C) लावणी 

(D) कुच्चुपुदि

Ans .   A


Q.6 राजस्थान के इतिहास में 'पट्टा रेख' से क्या अभिप्राय है? – 

(A) आकलित राजस्व

(B) प्रशासन 

(C) सेना 

(D) लगान

Ans .   A


Q.7 शेखावटी ब्रिगेड का मुख्यालय कहाँ स्थित था? – 

(A) झुंझुनूं 

(B) अलवर

(C) जयपुर 

(D) भानगढ़

Ans .   A


Q.8 स्वतन्त्रता-पूर्व राजस्थान का देश हितेषी, जनहितकारक, परोपकारक और राजपुताना गजट में से कौन-सा समाचार-पत्र आर्य समाजी विचारधारा का संवर्धक नहीं था? – 

(A) राजपुताना गजट

(B) जयपुर गजट 

(C) राजस्थान गजट 

(D) राठौर गजट

Ans .   A


Q.9 राजस्थान के कौन-से क्षेत्र में चैत्र-शुक्ल पंचमी को 'गुलाबी गणगौर' मनाई जाती है? –

 (A) नाथद्वारा

(B) अलवर

(C) जयपुर 

(D) भानगढ़

Ans .   A


Q.10 सर्वप्रथम किसने राजस्थान के राजसी शासक वर्ग के लिए पृथक शिक्षा संस्थान की आवश्यकता पर बल दिया था? –

(A) कैप्टन वाल्टर

(B) कैप्टन सुई 

(C) कैप्टन जार्ज 

(D) कैप्टन लुईस

Ans .   A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today