Get Started

50 Important Questions of General Knowledge in Hindi for SSC Exam

2 years ago 74.2K Views

SSC, RPSC, UPSC, IBPSC, RRB हर साल हजारों पदों पर सरकारी विभागों में नौकरी प्रदान कर युवाओं को अपना सपना पूरा करने का अवसर देता है। अगर आप भी एसएससी जैसे अन्य सरकारी विभागो में भर्ती चाहते हैं तो जीके विषय का सही ज्ञान होना आवश्यक हैं। सामान्य ज्ञान विषय को समझने में आपकी सहायता करने के लिए, हमने इस लेख में प्रत्येक प्रश्न का गहन विश्लेषण किया है। हमारी सलाह की आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए उत्तर के साथ टॉप 50 GK प्रश्नों के साथ अभ्यास करना चाहिए।

यहां इस पोस्ट में, मैंने सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान से जुड़े 50 प्रश्नों के बारे मे जानकारी दी है, ब्लॉग मे कवर किए गए इन प्रश्नों को हल करने के बाद आप उत्तर के साथ लेटेस्ट GK प्रश्नों के साथ अपना अभ्यास जारी रख सकते हैं। इसके अलावा आप इन टॉप 100 जीके प्रश्नों को हल करने की कोशिश करके, उत्तरों की सहायता से अपने प्रदर्शन की जाँच भी कर सकते हैं।

50 Important Questions of General Knowledge in Hindi for SSC Exam

Q.1 रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) के 'लुकोस्किन' नामक एक औषधि विकसित की है। इसका इस्तेमाल किसके उपचार में किया जाता है? – 

(A) ल्यूकोडर्मा 

(B) कैंसर 

(C) एड्स 

(D) मलेरिया 

Ans .   A

Q.2 भारतीय नौसेना की नाभिकीय ऊर्जा द्वारा संचालित पनडुब्बी कौन-सी है? –  

(A) आईएनएस-चक्र 

(B) एमएम चक्र 

(C) वीएनएस चक्र 

(D) आरवीएन चक्र 

Ans .   A

Q.3 भारतीय वायु सेना का कौन-सा विमान हवा से हवा में पुन: ईंधन भरने का कार्य करता है? – 

(A) इल्यूशिन 11-78

(B) सुखोई 

(C) मिकोयान 

(D) बोईंग 

Ans .   A
 

Q.4 एल्फा-लिनोलोनिक अम्ल (18 कार्बल युक्त ओमेगा-3 फैटी अम्ल) का सर्वोत्तम स्रोत है? – 

(A) असली 

(B) अलसी 

(C) कार्बन 

(D) हीरा 

Ans .   A

Q.5 हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए कैल्शियम कार्बोइड का प्रयोग किया जाता है, यह क्या उत्पन्न करता है? –

(A) ऐसीटिलीन

(B) एसिड 

(C) कार्बन गैस 

(D) ऊर्जा

Ans .   A

Q.6 भारत में स्थापित पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है? – 

(A) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान

(B) नॅशनल राष्ट्रीय उद्यान 

(C) राष्ट्रीय उद्यान 

(D) टेक्नोलॉजी राष्ट्रीय उद्द्यान

Ans .   A

Q.7 पशुओं विशेषत: दुधारू-गो, के अनुपूरक भोजन के रूप में प्रयुक्त जैव-उर्वरक है? – 

(A) आजोला

(B) ऐसीटिलीन 

(C) कार्बन गैस 

(D) ऑक्सीजनं गैस

Ans .   A

Q.8 केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान कहाँ स्थित है? – 

(A) बीकानेर में

(B) जोधपुर 

(C) बाड़मेर 

(D) जयपुर

Ans .   A

Q.9 किस बीमारी के लिए ट्राइवेलेण्ट के स्थान पर बाइवेलेण्ट ओआरवी देने का निर्णय भारत सरकार ने लिया है? – 

(A) पोलियो 

(B) डेंगू 

(C) चिकन गुनिया 

(D) हैजा 

Ans .   A

Q.10 फरवरी, 2016 में आयोजित हुए 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते? – 

(A) 188

(B) 189

(C) 200

(D) 202 

Ans .   A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today