Get Started

Ancient History General Knowledge Questions and Answers

Last year 2.0K द्रश्य
Q :  

मोहनजोदड़ो में सबसे बड़ा भवन कौन-सा है?

(A) विशाल स्नानागार

(B) धान्यागार

(C) सस्तंभ हॉल

(D) दो मंजिला मकान

Correct Answer : B

Q :  

सिंधु घाटी सभ्यता का पत्तननगर (बन्दरगाह) कौन-सा है?

(A) कालीबंगा

(B) लोथल

(C) रोपड़

(D) मोहनजोदडो

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से किस द्रव्य का उपयोग हड़प्पा-काल की मुद्राओं के निर्माण में मुख्य रूप से किया गया था?

(A) टेराकोटा

(B) काँसा

(C) ताँबा

(D) लोहा

Correct Answer : A

Q :  

हड़प्पा की सभ्यता किस युग की थी?

(A) कांस्य युग

(B) नवपाषाण युग

(C) पुरापाषाण युग

(D) लौह युग

Correct Answer : A

Q :  

हड़प्पा के निवासी _________

(A) ग्रामीण थे

(B) शहरी थे

(C) यायावर (खानाबदोश) थे

(D) जनजातीय थे

Correct Answer : B

Q :  

सिंधी में ‘मोहनजोदड़ो’ का क्या अर्थ है?

(A) दुष्ट आत्माओं का शहर

(B) पशुपति का आहार

(C) शिव की भूमि

(D) मृतकों का टीला

Correct Answer : D

Q :  

किस स्थान पर, हड़प्पन समय के रथ की एक प्रतिमा प्राप्त हुई थी?

(A) लोथल

(B) बनावली

(C) दैमाबाद

(D) कालीबंगा

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से किस वेद में प्राचीन वैदिक युग की सभ्यता के बारे में सूचना दी गई है ?

(A) ऋग्वेद

(B) यजुर्वेद

(C) अथर्ववेद

(D) सामवेद

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय शासन के प्रतीक ये शब्द “सत्यमेव जयते” निम्नलिखित किस ग्रंथ से लिए गए हैं ?

(A) उपनिषद् (मुण्डको -पनिषद)

(B) सामवेद

(C) ऋग्वेद

(D) रामायण

Correct Answer : A

Q :  

वेदों को माना जाता है :

(A) स्मृति

(B) श्रुति

(C) ज्ञान

(D) शिक्षा

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें