जलियांवाला बाग के नरसंहार के समय भारत का वायसराय कौन था ?
(A) लार्ड कैनिंग
(B) लार्ड चेम्सफोर्ड
(C) लार्ड कर्जन
(D) लार्ड रिपन
स्वराज पार्टी की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1919
(B) 1920
(C) 1923
(D) 1925
गांधीजी ने किस कानून को काला कानून कहा था ?
(A) रॉलेट एक्ट
(B) कम्युनल अवार्ड
(C) हंटर आयोग
(D) माण्टेग्यू घोषणा
‘सालारजंग संग्रहालय’ कहाँ स्थित है?
(A) हैदराबाद
(B) ईटानगर
(C) लखनऊ
(D) भोपाल
‘शेरशाह का मकबरा’ कहाँ स्थित है?
(A) कोलकाता
(B) सासाराम
(C) लाहौर
(D) जोधपुर
दांडी यात्रा में गांधीजी ने कितनी दुरी तय करके नमक कानून का विरोध किया था ?
(A) 248 km
(B) 386 km
(C) 284 km
(D) 385 km
कौन आजाद हिन्द फौज से संबंधित नहीं है
(A) गुरदयाल सिंह ढिल्लो
(B) आर. सी. दत्त
(C) शाहनवाज खां
(D) जनरल मोहन सिंह
बुद्ध और महावीर निम्नलिखित में से किस महाजनपद से आते हैं?
(A) मगध
(B) उज्जैन
(C) वज्जि
(D) कोशल
विश्वविख्यात ‘रॉक गार्डेन’ कहाँ स्थित है?
(A) कोलकाता
(B) शिमला
(C) श्रीनगर
(D) चण्डीगढ़
1. प्रसिद्ध रॉक गार्डन चंडीगढ़ में स्थित है।
2. भारत में पहला रॉक गार्डन चंडीगढ़ में स्थापित किया गया है।
3. इसका निर्माण वर्ष 1957 में अधिकारी नेक चंद द्वारा किया गया था।
4. चंडीगढ़ का पहला रॉक गार्डन नेक चंद रॉक गार्डन के नाम से भी जाना जाता है।
5. यह सुखना झील के पास स्थित है।
जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में किसने ब्रिटिश सरकार की ‘नाइटहुड’ की उपाधि को लौटा दिया था?
(A) शंकरन नायर
(B) जमना लाल बजाज
(C) साधु सीताराम
(D) रविंद्रनाथ टैगोर
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें