Get Started

प्राचीन भारतीय इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

3 years ago 9.6K द्रश्य
Q :  

“राजा ब्राह्मणों को छोड़कर सबका स्वामी है।” यह विचार किसके थे?

(A) मनु

(B) गौतम

(C) याज्ञवल्क्य

(D) व्यास

Correct Answer : B

Q :  

कल्पद्रुम की रचना किसने की?

(A) कालिदास

(B) लक्ष्मीधर

(C) सर्वेश

(D) सदल मिश्र

Correct Answer : B

Q :  

ऋग्वेदिक काल की अर्थव्यवस्था के बारे में कौन सा कथन असत्य है?

(A) मुख्यतः देहाती अर्थव्यवस्था

(B) कई अनाज की खेती

(C) कृषि आधारित समाज

(D) वेतन की अधिकता

Correct Answer : D

Q :  

प्राकृत भाषा की व्याकरण प्राकृत प्रकाश की रचना किसने की?

(A) पिंगल

(B) यास्क

(C) वररुचि

(D) शौनक

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में भारत के बारे में सर्वप्रथम किस ग्रीक विद्वान ने लिखा है?

(A) हीरोडोट्स

(B) स्टेसीएस

(C) सायलैक्स

(D) हिप्प्लस

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में अष्टमहस्थान कौन सा नहीं है?

(A) लुम्बिनी

(B) राजगृह

(C) कुशीनगर

(D) तक्षशिला

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें