Get Started

औसत संबंधित प्रश्न उत्तर के साथ

5 years ago 22.0K द्रश्य
Q :  

20 मापनों का औसत 56 cm है । बाद में ज्ञात हुआ कि, त्रुटि के कारण एक मापन 61 cm के स्थान पर 64 cm अंकित किया गया। सही औसत ज्ञात करें : 

(A) 55.85 cm

(B) 56.15 cm

(C) 53 cm

(D) 54.5 cm

Correct Answer : A

Q :  

एक कक्षा के तीन वर्गों A, B और C में 100 छात्र है । इन तीनों वर्गों का औसत अंक 84 है । वर्ग A व B का औसत अंक 87.5 तथा A का 70 था, तो वर्ग A में छात्रों की संख्या थी । 

(A) 20

(B) 25

(C) 30

(D) 35

Correct Answer : A

Q :  

तीन सँख्याओं में, प्रथम सँख्या, द्वितीय सँख्या की दो गुनी तथा तृतीय सँख्या की तीन गुनी है । यदि तीनों सँख्याओं का औसत 49.5 है, तो प्रथम तथा तृतीय सँख्या का अन्तर ज्ञात करें ? 

(A) 39.5

(B) 41.5

(C) 54

(D) 28

Correct Answer : C

Q :  

30 परिणामों का औसत 20 है तथा अन्य 20 परिणामों का औसत 30 है । सभी परिणामों का औसत ज्ञात करें: 

(A) 25

(B) 50

(C) 24

(D) 48

Correct Answer : C
Explanation :


Q :  

एक फल विक्रेता ने बड़े, मध्य तथा छोटे आकार के सेब ₹ 15 , ₹ 10 तथा ₹ 5 के भाव से बेचे । कुल सेब 3 : 2 : 5 के अनुपात में बेचे गये । एक सेब का औसत मूल्य ज्ञात करें ? 

(A) 9

(B) 7

(C) 8

(D) 10

Correct Answer : A

Q :  

a , b , c , d , e , f , g  क्रमागत सम सँख्या हैं । j , k , l , m , n क्रमागत विषम सँख्या हैं । सभी सँख्या का औसत ज्ञात करें ?

(A)

(B)

(C)

(D)

Correct Answer : D

Q :  

तीन समूह जिनमें 55, 60 एवं 45 विद्यार्थी उपस्थित हैं, का औसत 50, 55  एवं 60  है । तो सभी विद्यार्थियों का औसत ज्ञात करें : 

(A) 55

(B) 54.68

(C) 53.33

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

तीन संख्याओं का औसत 60 है, यदि प्रथम संख्या, सभी संख्याओं के योग का एक - चौथाई है । प्रथम संख्या है? 

(A) 42

(B) 45

(C) 30

(D) 36

Correct Answer : B

Q :  

एक व्यक्ति ने 13 वस्तुएँ ₹ 70 प्रति वस्तु के भाव से, 15 वस्तुएँ ₹ 60 प्रति वस्तु के भाव से तथा 12 वस्तुएँ ₹ 65 प्रति वस्तु के भाव से खरीदीं । प्रत्येक वस्तु का औसत मूल्य ज्ञात करें । 

(A) Rs. 65.75

(B) Rs. 62.25

(C) Rs. 60.25

(D) Rs. 64.75

Correct Answer : D

Q :  

एक कंपनी 4000 वस्तुएँ प्रति माह की दर से 3 माह तक बनाती है । उस कंपनी को अगले 9 माह तक कितनी वस्तुएँ प्रति माह की दर से बनानी होंगी, जिससे पूरे वर्ष का औसत 4375 वस्तुऐं प्रति माह हो जायें 

(A) 4680

(B) 4710

(C) 4500

(D) 4600

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें