Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अवेयरनेस जीके प्रश्नोत्तरी

2 years ago 3.6K द्रश्य
Q :  

कोलेरू झील कहां है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) आंध्र प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

Correct Answer : B
Explanation :

1. कोलेरू झील भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झीलों में से एक है जो एलुरु शहर से 15 किमी दूर आंध्र प्रदेश राज्य में स्थित है। 

2. कोल्लेरू कृष्णा और गोदावरी डेल्टा के बीच स्थित है। कोल्लेरू दो जिलों - कृष्णा और पश्चिम गोदावरी में फैला हुआ है।


Q :  

पंजाब नेशनल बैंक के साथ धोखाधड़ी करने वाले नीरव मोदी को कहां पर गिरफ्तार किया गया है ?

(A) लंदन

(B) हंगरी

(C) स्पेन

(D) पुर्तगाल

Correct Answer : A

Q :  

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मार्च 2016 में किस देश पर नए व्यापक अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाए है ?

(A) पाकिस्तान

(B) चीन

(C) उत्तर कोरिया

(D) दक्षिण कोरिया

Correct Answer : C

Q :  

निम्न में से कौन सा देश फेस स्कैन करने वाला पहला देश बन गया है ?

(A) पाकिस्तान

(B) चीन

(C) सिंगापुर

(D) रूस

Correct Answer : A

Q :  

फिलिस्तीन ने कितने वर्षों के बाद साल 2021 में अपना पहला राष्ट्रीय चुनाव आयोजित करने के लिए तैयार है ?

(A) 10 साल

(B) 25 साल

(C) 20 साल

(D) 14 साल

Correct Answer : D

Q :  

तुल बुल परियोजना किस झील पर है?

(A) कोलेरू झील

(B) चिलका झील

(C) वूलर झील

(D) भीमताल झील

Correct Answer : C

Q :  

सुशासन दिवस भारत में कब मनाया जाता है ?

(A) 10 जनवरी

(B) 15 मार्च

(C) 12 अप्रैल

(D) 25 दिसंबर

Correct Answer : D

Q :  

विश्व अल्पसंख्यक दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?

(A) 18 दिसंबर

(B) 10 जनवरी

(C) 12 मार्च

(D) 25 जुलाई

Correct Answer : A

Q :  

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस हिमा कोहली को किस राज्य के हाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस नियुक्त किया है ?

(A) तमिलनाडु

(B) पंजाब

(C) बिहार

(D) तेलंगाना

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में किस नयी स्वदेशी नौका को शामिल किया गया है ?

(A) आईएनएस विक्रांत

(B) आईएनएस अरिहंत

(C) इंटरसेप्टर सी

(D) आईएनएस कलवरी

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें