Get Started

जीके 2023-24 | सामान्य ज्ञान प्रश्न - करंट अफेयर्स, विषय, प्रैक्टिस टेस्ट

Last week 7.9M Views

जीके प्रश्न

Q :  

ऐहोल ______ की राजधानी थी।

(A) चालुक्य

(B) पल्लव

(C) पाण्ड्य

(D) चोल

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से किसने 'डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स' नीति तैयार की?

(A) लॉर्ड डलहौजी

(B) लॉर्ड माउंटबेटन

(C) लॉर्ड कार्नवालिस

(D) लॉर्ड कैनिंग

Correct Answer : A

Q :  

भारत के किस बौद्ध स्थल पर गौतम बुद्ध ने सबसे पहले धर्म का उपदेश दिया था?

(A) कुशीनगर

(B) बराबर गुफाएं

(C) बोधगया

(D) सारनाथ

Correct Answer : D

Q :  

अल्लूरी सीताराम राजू भारत के किस राज्य के आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी थे?

(A) बिहार

(B) महाराष्ट्र

(C) आंध्र प्रदेश

(D) गुजरात

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन अकबर का राजस्व मंत्री था?

(A) तानसेन

(B) टोडर मल

(C) राजा मान सिंह

(D) बीरबल

Correct Answer : B

Q :  

भारत के निम्नलिखित स्वतंत्रता सेनानियोंमेंसेकिसनेवर्ष 1943 मेंभारतीय राष्ट्री य सेना 'आजाद हिंद फौज’ (जिसे 1942 मेंरास बिहारी बोस और कैप्टन-जनरल मोहन सिंह नेबनाया था) को पुनर्जीवित किया? 

(A) महात्मा गांधी

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) भगत सिंह

(D) सुभाष चंद्र बोस

Correct Answer : D

Q :  

प्रशस्तियों और भूमि अनुदानों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

I. प्रशस्तियों की रचना विद्वान ब्राह्मणों द्वारा की गई थी।

II. राजाओं ने अक्सर ब्राह्मणों को जमीन के अनुदान से पुरस्कृत किया जो तांबे की प्लेटों पर दर्ज किया गया था।

(A) केवल I

(B) न तो I और न ही II

(C) I और II दोनों

(D) केवल II

Correct Answer : C

Q :  

बक्सर का युद्ध ______ में लड़ा गया था।

(A) 1767

(B) 1774

(C) 1757

(D) 1764

Correct Answer : D

Q :  

भारत शब्द सिंधु से आया है, जिसे संस्कृत में ______ कहा जाता है।

(A) आद्या

(B) सर्वत्र

(C) भानुह

(D) सिंधु

Correct Answer : D

Q :  

गुलाम वंश के शासक गयासुद्दीन बलबन (1265-1286 ई.) ने ____________ की उपाधि धारण की।

(A) नूर-अल-दीन (विश्वास का प्रकाश)

(B) नूरमहल (महल का प्रकाश)

(C) ज़िल-ए-इलाही (ईश्वर की छाया)

(D) जहाँपनाह (दुनिया का रक्षक)

Correct Answer : C
Explanation :

उसने सुल्तान को पृथ्वी पर ईश्वर का प्रतिनिधि घोषित किया। फ़ारसी दरबार मॉडल ने बलबन की राजसत्ता की अवधारणा को प्रभावित किया। उसने ज़िल-ए-इलाही (ईश्वर की छाया) की उपाधि धारण की और लोगों को समझाया कि राजा ईश्वर का प्रतिनिधि (नियाबत-ए-खुदाई) है।


Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today