Get Started

जीके 2023-24 | सामान्य ज्ञान प्रश्न - करंट अफेयर्स, विषय, प्रैक्टिस टेस्ट

Last year 7.9M Views

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2024

हर वर्ष राजस्थान सरकार द्वारा RPSC के माध्यम से हजारों भर्ती निकाली जाती है, जिन्हें क्रैक करने के लिए उम्मीदवार को राजस्थान से जुड़े सामान्य ज्ञान जैसे राजस्थान के प्रमुख राजवंश एंव उनके राज्य क्षेत्र, राजस्थान के इतिहास से जुड़े प्रमुख महल, दुर्ग, स्थान, प्रसिद्ध मंदिर, राजमार्ग और कला-संस्कृति आदि का होना आवश्यक है। साथ ही प्रतियोगिता परीक्षा में राजस्थान जीके का विषय काफी महत्वपूर्ण होता है, इसलिए यहां हम प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहरतर तैयारी के महत्वपूर्ण प्रशन प्रदान कर रहे हैं। ये प्रश्न आपके ज्ञान और स्कोर को बढ़ाने में काफी मदद करेंगे।

Q :  

क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि - जलवायु खण्ड कौन - सा है? 

(A) आर्द्र दक्षिणी मैदानी खण्ड

(B) शुष्क पश्चिमी मैदानी खण्ड

(C) बाढ़ संभाव्य पूर्वी मैदानी खण्ड

(D) सिंचित उत्तर - पश्चिमी मैदानी खण्ड

Correct Answer : B
Explanation :

1. राजस्थान की कृषि को फसल जलवायु क्षेत्र के आधार पर 10 भागों में बांटा गया है।

2. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि-जलवायु क्षेत्र I-C (अतिशुष्क आंशिक सिंचित क्षेत्र) है।

3. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा कृषि फसल जलवायु क्षेत्र IV-B है।

4. राजस्थान में कृषि क्षेत्र के आधार पर सबसे बड़ी कृषि फसल जलवायु क्षेत्र III-B है।


Q :  

निम्न में से राजस्थान के किस जिला औद्योगिक केंद्र में 31 मार्च 2017 को एक भी बड़े पैमाने का उद्योग कार्यशील नहीं था ? 

(A) प्रतापगढ़

(B) ये सभी

(C) दौसा

(D) जालौर

Correct Answer : B

Q :  

‘लूनी बेसिन’ राजस्थान के किस विस्तृत भूआकृतिक विभाग का एक भाग है? 

(A) अरावली पहाड़ी प्रदेश

(B) दक्षिण - पूर्वी पठार

(C) पूर्वी मैदान

(D) पश्चिमी मरुस्थल

Correct Answer : B
Explanation :
गोडवाड़ जालोर, सिरोही और राजस्थान के पाली जिलों के दक्षिणी भाग को कवर करता है। सुकरी नदी और उसकी सहायक नदियाँ इस क्षेत्र से होकर बहती हैं और पश्चिम दिशा में बहती हुई लूनी नदी में मिल जाती हैं इससे पहले कि वह कच्छ के रन में निकल जाए। पश्चिम बनास नदी इस क्षेत्र के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में जाती है।



Q :  

लाल दोमट मिट्टी पाया जाने वाला जिला है: 

(A) डूंगरपुर

(B) बीकानेर

(C) सिरोही

(D) कोटा

Correct Answer : A

Q :  

कौनसे वृक्ष की पत्तियों का उपयोग ‘बीड़ी’ निर्माण में होता है ? 

(A) तेन्दू

(B) सागवान

(C) पलाश

(D) धोकड़ा

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से राजस्थान का कौन-सा / कौन-से भौतिक विभाग अपने धरातलीय लक्षणों से सही सुमेलित है / है ? नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए – 

क्रम संख्या

भौतिक विभाग 

शैल समूह 

धरातलीय लक्षण

(i)

दक्षिण-पूर्वी पहार

आर्कियन - विन्ध्यन क्रम

गौंडवाना लैण्ड का विस्तारित भाग

(ii)

पश्चिमी बालुका मैदान

रायलो - क्रिटेशस क्रम

टेथिस सागर का अवशेष रूप

(iii)

अरावली

अरावली - दिल्ली क्रम

प्राचीनतम वलित पर्वत श्रेणी

(iv)

उत्तर - पूर्वी मैदान

दक्कन लावा - विन्ध्यन क्रम

सिन्धु नदी निर्मित मैदान का भाग

कूट 

(A) (ii) and (iii)

(B) (i) and (iv)

(C) (i), (ii) and (iii)

(D) (ii), (iii) and (iv)

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन - सा समूह राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊँचाई के अनुसार अवरोही क्रम में सही क्रम दर्शाता है ? 

(A) टाटगढ़ - खो - बीलाली - रोजा भाखर

(B) खो - टाटगढ़ - रोजा भाखर - बीलाली

(C) बीलाली - खो - टाटगढ़ - रोजा भाखर

(D) रोजा भाखर - बीलाली - टाटगढ़ - खो

Correct Answer : A

Q :  

कोपेन द्वारा प्रस्तुत जलवायु प्रदेशों में से राजस्थान में कौन-सा सुमेलित नहीं है ? 

(A) Aw - दक्षिणी राजस्थान

(B) Cwg - उत्तरी राजस्थान

(C) BWhw - शुष्क मरुस्थल

(D) BShw - अर्द्ध - शुष्क मरुस्थल

Correct Answer : B

Q :  

राजस्थान की मिट्टी के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा / कौन-से कथन सत्य है / हैं ? 

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए – 

i ) थार मरुस्थल में ग्रेनाइट और बलुआ - पत्थर शैलों से बलुई मिट्टी का निर्माण हुआ है । 

ii) दक्षिणी भाग में ग्रेनाइट, नीस और क्वार्ट्जाइट शैलों से लाल लोमी मिट्टी का निर्माण हआ है । 

iii ) दक्षिण - पूर्वीभाग में वेसाल्ट लावा के क्षरण से काली मिट्टी का निर्माण हुआ है । 

iv ) दक्षिणी भाग में फास्फेटिक शैलों के क्षरण से मिश्रित लाल मिट्टी का मिर्माण हुआ है । 

कूट – 

(A) (i), (ii) और (iv)

(B) (ii), (iii) और (iv)

(C) (i), (ii) और (iii)

(D) (iii) और (iv)

Correct Answer : B

Q :  

मील-फर्लांग में दूरियाँ तथा एकड़ों में क्षेत्रफल मापने के लिए निम्न में से कौन - सी ज़रीब प्रयोग में लाई जाती है / हैं? 

(A) मीटरी और गन्टर ज़रीब

(B) इन्जीनियर और गन्टर ज़रीब

(C) इस्पाती फीता ज़रीब

(D) गन्टर ज़रीब

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today