कौनसा युग्म असंगत है ?
लोक देवता जन्म स्थान
(a) बाबा तल्लीनाथ पाचोटा गाँव , जालौर
(b ) हड़बूजी साँखला भूंडोल,नागौर
(c ) झुंझारजी इमलोहा , सीकर
(d ) देवबाबा मालानी,बाड़मेर
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्रों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
1.राजस्थान अनुसूचित क्षेत्रों को भारतीय संविधान की अनुसूची 5 में सम्मिलित किया गया है।
2. राज्य के अनुसूचित क्षेत्र में बाँसवाड़ा, डूंगरपुर एवं प्रतापगढ़ संपूर्ण जिला शामिल है।
3. अनुसूचित क्षेत्र को पहली बार 1950 में अधिसूचित किया गया था।
उपर्युक्त में कौनसा सत्य है?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) केवल 1,2 और 3
डूँगरपुर राज्य में गुहिल राजवंश का सस्थापक कौन था?
(A) आसकरण
(B) सेसमल
(C) सामन्तसिंह
(D) उदय सिंह
निम्नलिखित में से कौनसा युग्म गलत सुमेलित है?
(A) रामदेवजी—रामदेवरा
(B) पाबूजी — कोलू
(C) मल्लीनाथजी —करनाल
(D) गोगाजी —ददरेवा
बीकानेर के कौन से शासक को उसकी वीरता से प्रभावित होकर औरंगजेब ने माही मारातीब की उपाधि दी?
(A) राव दलपतसिंह
(B) राव सूरसिंह
(C) राव कर्णसिंह
(D) राव अनूप सिंह
राजस्थान के सबसे बड़े चिड़ियाघर—जयपुर की स्थापना किसके द्वारा की गई?
(A) सवाई रामसिंह
(B) सवाई मानसिंह
(C) सवाई जयसिंह
(D) सवाई प्रतापसिंह
राजस्थान सरकार ने खेल रत्न पुरस्कार की स्थापना कब की ?
(A) 1992 ई.
(B) 1993 ई.
(C) 1994 ई.
(D) 1995 ई.
राजस्थान के एकीकरण के सप्तम चरण में किन क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया ?
(A) जयपुर
(B) अजमेर तथा आबू
(C) मत्स्य संघ
(D) सिरोही
राजस्थान का वह स्थल जो हड़प्पा को तांबे की वस्तुएं की आपूर्ति करता था ?
(A) कालीबंगा
(B) मिथल
(C) गणेश्वर
(D) इनमें से कोई नहीं
आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?
(A) राजपूताना
(B) संयुक्त प्रान्त
(C) मध्य प्रान्त
(D) बंग प्रदेश
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें