Get Started

बुनियादी विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर

3 years ago 9.6K द्रश्य
Q :  

रूधिर वर्ग का पता लगाया था- 

(A) कार्ल लैंडस्टीनर ने

(B) पॉवलोव ने

(C) अलेग्जेंडर फ़्लेमिंग ने

(D) विलियम हार्वे ने

Correct Answer : A

Q :  

पिट्यूटरी ग्रंथि किसमें स्थित है?

(A) लीवर

(B) आंत

(C) दिमाग

(D) किडनी

Correct Answer : C

Q :  

गोइटर / थोरॉयड ग्रंथि की अत्यधिक वृद्धि किसकी कमी के कारण होती है 

(A) कैल्शियम

(B) पोटैशियम

(C) आयोडीन

(D) लोहा

Correct Answer : C

Q :  

पेनिसिलिन किससे निकाला जाता है-

(A) कवक

(B) लिचेन

(C) खमीर

(D) शैवाल

Correct Answer : A

Q :  

एक विधुत—फयूज तार की क्या विशेषताएँ होनी चाहिए?

(A) निम्न गलनांक, उच्च विशिष्ट प्रतिरोध

(B) उच्च गलनांक, निम्न विशिष्ट प्रतिरोध

(C) निम्न गलनांक, निम्न विशिष्ट प्रतिरोध

(D) उच्च गलनांक, उच्च विशिष्ट प्रतिरोध

Correct Answer : B

Q :  

रानीखेत रोग संबंधित है

(A) मछली

(B) मधुमक्खियां

(C) मुर्गी

(D) सूअर

Correct Answer : C

Q :  

किस प्रकार के लौह—अयस्क में चुम्बकीय गुण होते है?

(A) मैगे्रनाइट

(B) हेमेटाइट

(C) लिमोनाइट

(D) सिडेराइट

Correct Answer : A

Q :  

यदि किसी पिंड का द्रव्यमान पृथ्वी की सतह पर 'm' है, तो चंद्रमा की सतह पर उसका द्रव्यमान होगा

(A) m/6

(B) m+ 6

(C) m

(D) 6m

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से किसी वस्तु के नमूने को हवा में खुला रखने पर कुछ समय पश्चात् गायब हो जाता है जैसे कपूर , नैफ्थलीन अथवा शुष्क बर्फ । इस परिघटना को कहते हैं ? 

(A) ऊर्ध्वपातन

(B) वाष्पीकरण

(C) विसरण

(D) विकिरण

Correct Answer : A

Q :  

माइका ( Mica ) हैं । 

(A) ऊष्मा और विद्युत दोनों का कुचालक

(B) ऊष्मा और विद्युत दोनों का सुचालक

(C) ऊष्मा का कुचालक और विद्युत का चालक

(D) ऊष्मा का चालक और विद्युत का कुचालक

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें