Get Started

बेसिक साइंस जीके प्रश्नोत्तरी

Last year 9.3K द्रश्य
Q :  

जब कोई जहाज नदी में से समुद्र में प्रवेश करता है तो ?

(A) ऊपर उठ जाता है

(B) नीचे धंस जाता है

(C) उसके स्तर में कोई बदलाव नहीं आता है

(D) उपर्युक्त सभी

Correct Answer : A

Q :  

क्या कारण है कि गेंद किसी ऊँचे स्थान पर अधिक उछलती है ?

(A) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर मैदानों की अपेक्षा वायु दाब अधिक होता है

(B) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर वायुमण्डल विरल होने के कारण गेंद को कम प्रतिरोध का सामना करना पड़ता

(C) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर गुरुत्वाकर्षण बल कम होता है

(D) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर वायुमंडल शुद्ध होता है

Correct Answer : C

Q :  

जब सूर्य की रोशनी किसी प्रिज्म में से होकर गुजरती है तो बताइए निम्नलिखित में से किस रंग का अपवर्तन सबसे अधिक होता है ?

(A) नीला

(B) लाल

(C) नारंगी

(D) हरा

Correct Answer : C

Q :  

जब कोई मनुष्य रोशनी से अंधेरे कमरे में घुसता है तो उसे कुछ समय तक कुछ नहीं दिखाई देता है. बाद में उसे दिखाई देना आरम्भ होता है, क्योंकि ?

(A) उसकी आँख की आइरिस सिकुड़ती है

(B) उसकी आँख की आइरिस फैलती है

(C) उसकी आँख के लेन्स और रेटिना की दूरी बढ़ जाती है

(D) उसकी आँख के लेन्स की लम्बाई बढ़ जाती है

Correct Answer : A

Q :  

लुढ़कती हुई गेंद कुछ दूर लुढ़कने के बाद स्वयं रुक जाती है, निम्नलिखित में से किस कारण से ?

(A) घर्षण बल

(B) गुरुत्वाकर्षण

(C) जड़त्व

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

शहरों में तालाब का पानी शुद्ध करने के लिए कौनसी गैस प्रयोग की जाती है ?

(A) सल्फर डाइऑक्साइड

(B) क्लोरीन

(C) नाइट्रोजन

(D) अमोनिया

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें