Get Started

बेसिक साइंस जीके प्रश्नोत्तरी

3 years ago 12.1K द्रश्य
Q :  

लोहे में जंग लगने का मुख्य कारक है ?

(A) ऑक्सीजन

(B) हाइड्रोजन

(C) नाइट्रोजन

(D) नियॉन

Correct Answer : A

Q :  

रूधिर वर्ग का पता लगाया था- 

(A) कार्ल लैंडस्टीनर ने

(B) पॉवलोव ने

(C) अलेग्जेंडर फ़्लेमिंग ने

(D) विलियम हार्वे ने

Correct Answer : A

Q :  

खाना पकाने वाले बर्तनों पर लकड़ी या बाकेलाइट  के हैंडल होते है क्योंकि

(A) ये हेंडल मजबूत होते है।

(B) लकड़ी और बेकेलाइट ऊष्मा के कुचालक होते है।

(C) ये हेंडल सुंदर दिखते हैं।

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

जब हम वायुमण्डल में ऊपर की ओर जाते हैं तो ?

(A) ताप कम होता है तथा दाब बढ़ता है

(B) ताप बढ़ता है तथा दाब कम होता है

(C) ताप तथा दाब दोनों बढ़ते हैं

(D) ताप व दाब दोनों ही घटते हैं

Correct Answer : D

Q :  

नेत्र के लैंस में फोकस दूरी किस के द्वारा सही रखी जाती है ?

(A) रैटिना के द्वारा

(B) आइरिस के द्वारा

(C) सिलियरी माँसपेशियों के द्वारा

(D) कार्निया के द्वारा

Correct Answer : C

Q :  

सूखी बर्फ (Dry Ice) होती है, ठोस ?

(A) कार्बन मोनोऑक्साइड

(B) कार्बन डाइऑक्साइड

(C) सल्फर डाइऑक्साइड

(D) हाइड्रोजन परऑक्साइड

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें