Get Started

सर्वश्रेष्ठ जीके प्रश्न उत्तर के साथ

Last year 1.7K द्रश्य
Q :  

बिना बुझे चूने का रासायनिक सूत्र ______ है।

(A) CaO

(B) CO2

(C) CaCO3

(D) Ca(OH)2

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से किस साइट पर "नहीं" परमाणु ऊर्जा संयंत्र है?

(A) विजयवाड़ा

(B) नरौरा

(C) तारापुर

(D) रावत भाटा

Correct Answer : A

Q :  

अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया जाता है:

(A) 15 अगस्त

(B) 31 अक्टूबर

(C) 2 अक्टूबर

(D) 14 नवंबर

Correct Answer : C

Q :  

भारत में 'वायुदूत' एयरलाइन की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1981

(B) 1991

(C) 1971

(D) 1969

Correct Answer : A

Q :  

जून 2022 में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) नितिन गुप्ता

(B) निधि छिब्बर

(C) आशीष झा

(D) एम जगदीश कुमार

Correct Answer : A
Explanation :
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 01.10.2018 से अनुबंध के आधार पर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष के रूप में श्री नितिन गुप्ता की पुनः नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।



Q :  

निम्नलिखित में से किस जानवर के पाचन तंत्र में एक ही छिद्र होता है जो मुंह और गुदा दोनों का काम करता है?

(A) अरचिन्ड्स

(B) इचिनोडर्म्स

(C) प्लैथिल्मिन्थीज

(D) आर्थ्रोपोड्स

Correct Answer : C

Q :  

निम्न में से कौन सा सोडा लाइम है?

(A) NaOH + CaO

(B) NaOH

(C) NaOH + CaM

(D) NaOC + CaO

Correct Answer : A

Q :  

भारत में पहला जूट कारखाना कहाँ स्थापित किया गया था?

(A) कटक, ओडिशा

(B) ओंगोल, आंध्र प्रदेश

(C) रिशरा, पश्चिम बंगाल

(D) रायगढ़, छत्तीसगढ़

Correct Answer : C

Q :  

'बैक-स्टिक' शब्द का प्रयोग निम्नलिखित में से किस खेल/खेल में किया जाता है?

(A) बास्केटबॉल

(B) बैडमिंटन

(C) हॉकी

(D) वॉलीबॉल

Correct Answer : C

Q :  

भारत में दूसरा 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' मनाने के लिए किस विषय पर निर्णय लिया गया?

(A) सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए योग

(B) शांति के लिए योग

(C) तंदुरूस्ती के लिए योग

(D) हृदय के लिए योग

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें