Get Started

CSBC बिहार पुलिस भर्ती 2020 - फॉरेस्ट गार्ड/ फॉरेस्टर भर्ती के लिए आवेदन करें!!

5 years ago 6.2K द्रश्य

अगर आप 12वीं परीक्षा पास है और वन विभाग में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। दरअसल, केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC), बिहार ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड/फॉरेस्टर के 720 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिन पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई और 27 जुलाई 2020 से शुरु हो गई है।

बता दें कि इस भर्ती में विभिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षण के साथ पुरुष और महिला दोनो वर्गों से आवेदन आमंत्रित किये गए है। आरक्षण प्रावधानों के अनुसार 3% पद महिलाओं के लिए आरक्षित है।

बिहार राज्य पुलिस विभाग (CSBC) – 720 फॉरेस्ट गार्ड/फॉरेस्टर भर्ती 2020

जो उम्मीदवार बिहार पुलिस के अंतर्गत फॉरेस्ट गार्ड/फॉरेस्टर के पदों पर आवेदन के इच्छुक हैं, वे अपना ऑनलाइन आवेदन CSBC की ऑफिशियल वेबसाइन यानि csbc.bih.nic.inपर जाकर भर सकते हैं। साथ ही लिखित परीक्षा व शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर ही सफल अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। 

महत्वपूर्ण तिथियां-

कार्यक्रम

फॉरेस्ट गार्ड

फॉरेस्टर

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि

21 जुलाई 2020

27 जुलाई 2020

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि

04 सितंबर 2020

10 सितंबर 2020

लिखित परीक्षा की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।

आप यह भी पढ़ सकते हैं - बिहार पुलिस भर्ती 2020 (होम गार्ड) - अभी ऑनलाइन आवेदन करें!

फॉरेस्ट गार्ड/फॉरेस्टर(वन रक्षक/वनपाल) पद पर आवेदन हेतु पात्रता: 

बिहार पुलिस विभाग भर्ती 2020 से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसी रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है।

पद का नाम

पद की संख्या

वेतनमान

फॉरेस्ट गार्ड

484

21,700-69,100/- (लेवल-3)

फॉरेस्टर

236

29,200-92,300/- (लेवल-5)

कुल

720

शैक्षिक योग्यता -

उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय / परिषद से 12वीं कक्षा / इंटर विज्ञान या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा (01/जनवरी/2020 के अनुसार) -

  • न्युनतम आयु: 18 वर्ष
  • सामान्य उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु: 23-25 वर्ष
  • ओबीसी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु: 25-27 वर्ष
  • एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु: 28-30 वर्ष

नोट – बिहार सरकार में कार्यरत ऐसे सरकारी सेवक, जिन्होंने कट-ऑफ तिथि तक नियमित सेवा में न्युनतम तीन वर्ष की अवधि पूरा कर ली हो एंव जो इस प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेना चाहें, उनके लिए आयु सीमा में अधिकतम 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। 

इस पर क्लिक करके पढ़ें - बिहार पुलिस भर्ती 2020 (लेडी कांस्टेबल) - पात्रता की जाँच करें!

चयन प्रक्रिया:

कांस्टेबल पद पर उम्मीदवारों का चयन निम्न आधार पर किया जायेगा-

  • लिखित परीक्षा 
  • शारीरिक परीक्षण/दक्षता परीक्षा और मेडिकल जांच

(1) लिखित परीक्षा -

  • जिन उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन सही पाए जाते हैं,उन्हें सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी, जो कि 400 अंको की होगी।
  • लिखित परीक्षा सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ(ऑब्जेक्टिव) प्रकार के होंगे।
  • 2 घंटे के क्वेशचन पेपर में 4 भाग होंगे, जिसमें कुल 100 प्रश्न हल करने होंगे, जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 04 अंक दिया जाएगा।

(2) शारीरिक परीक्षण/दक्षता परीक्षा और मेडिकल जांच –

  • लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर पर्षद द्वारा तैयार की गयी मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले उम्मीदवारों का शारीरिक परीक्षण प्रधान मुख्य वन संरक्षक, बिहार द्वारा गठित समिति द्वार कराया जाएगा, जिसमें योग्य पाया जाना अनिवार्य होगा।
  • लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण/दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होना होगा, PET में सफल होना अनिवार्य है तथा शारीरिक योग्यता के न्युनतम निर्धारित मापदंड में कोई छूट नहीं दी जाएगी।

नोट- जिन अभ्यर्थियों को कोरोना संक्रमण के लक्ष्ण पाए जाएंगे, उन्हें लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा  एंव अभिलेख सत्यापन में भाग नहीं लेने दिया जाएगा। 

अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड:

(A) पुरुष अभ्यर्थियो के लिए –

शारीरिक प्रमाप

अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति

अन्य श्रेणी

न्यूनतम ऊंचाई

160 सेंटीमीटर

165 सेंटीमीटर

न्यूनतम सीना (बिना फुलाए)

79 सेंटीमीटर

81 सेंटीमीटर

सीमा का न्यूनतम फुलाव

05 सेंटीमीटर

05 सेंटीमीटर

पैदल चलना

4 घंटे में 25 किलोमीटर

4 घंटे में 25 किलोमीटर

(B) महिलाअभ्यर्थियो के लिए

शारीरिक प्रमाप

अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति

अन्य श्रेणी

न्यूनतम ऊंचाई

155 सेंटीमीटर

160 सेंटीमीटर

पैदल चलना

4 घंटे में 25 किलोमीटर

4 घंटे में 25 किलोमीटर

आवेदन शुल्क:

  • जनरल / ओबीसी / इडब्ल्यू / ईबीसी  के लिए: 450 / - रु
  • एससी / एसटी के लिए: 112 / - रु
  • भुगतान मोड: डेबिट / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से

आवेदन कैसे करें ?

  • बिहार पुलिस फॉरेस्ट गार्ड एप्लीकेशन फॉर्म 2020 भरने के लिए उम्मीदवार को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर 21 जुलाई और 26 जुलाई 2020 के समक्ष दिये गये अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • एप्लीकेशन पेज दिए गये निर्देशों के लिए स्टेप 1, 2 और 3 को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।
  • 3 स्टेप के दौरान मांगी गयी निर्धारित जानकारियों को भरकर उम्मीदवार अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिकं –

आवश्यक लिंक

फॉरेस्ट गार्ड

फॉरेस्टर

ऑनलाइन आवेदन लिंक

रजिस्ट्रेशन | लॉगइन

रजिस्ट्रेशन | लॉगइन

अधिसूचना लिंक

यहां क्लिक करें

यहां क्लिक करें

आधिकारिक वेबसाइट लिंक

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

अगर आप भी पुलिस विभाग से जुड़कर देश की सेवा करना चाहते हैं, तो बिहार पुलिस भर्ती के लिए जरुर आवेदन करें। साथ ही आवेदन से पूर्व विभाग द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। 

बिहार पुलिस भर्ती 2020 के बारे में अधिक प्रश्नों के जवाब के लिए, हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।

ऑल द बेस्ट!!

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें