Get Started

SSC और बैंक परीक्षा के लिए सोल्यूशन के साथ रक्त संबंध समस्याएं

5 years ago 24.0K द्रश्य
Q :  

एक लड़की की ओर इशारा करते हुए सरिता ने कहा " वह नेहा की माँ है जिसके पिता मेरे पुत्र है । " सरिता उस लड़की से कैसे सम्बन्धित है ? 

(A) माँ

(B) आंट

(C) कजन

(D) विवरण पर्याप्त

(E) इनमें से कोई नहीं |

Correct Answer : E

Q :  

यदि P,Q का पति है तथा R, S तथा Q  की माता है। R का P से सम्बन्ध बताओ?

(A) माँ

(B) बहन

(C) बुआ

(D) सास

Correct Answer : D

Q :  

A, B की माँ है। B, C की बहन है। D, C का पुत्र है। E, D का भाई है। F, E की माँ है। G, A की पोती है। H के केवल दो बच्चे B और C हैं।
F, H से कैसे संबंधित है?

(A) दामाद

(B) बहू

(C) ससुर

(D) पोती

(E) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Correct Answer : B

Q :  

G, H से मोटा है लेकिन उतना नहीं जितना कि M से Q उतना मोटा नहीं है। M समूह का सबसे दुबला व्यक्ति कौन है?

(A) Q

(B) H

(C) G

(D) M

Correct Answer : B

Q :  

A, B की माँ है। B, C की बहन है। D, C का पुत्र है। E, D का भाई है। F, E की माँ है। G, A की पोती है। H के केवल दो बच्चे B और C हैं।
C, E से कैसे संबंधित है?

(A) पिता

(B) बेटा

(C) माँ

(D) चचेरे भाई

(E) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

Correct Answer : A

Q :  

किसी फोटो में एक आदमी की ओर इशारा करते हुए एक औरत कहती है कि वह उसकी इकलौती पुत्रवधु के ससुर का पिता है । उस आदमी का औरत से सम्बन्ध बताइए?

(A) पिता

(B) भाई

(C) पति

(D) ससुर

Correct Answer : D

Q :  

A, B की माँ है। B, C की बहन है। D, C का पुत्र है। E, D का भाई है। F, E की माँ है। G, A की पोती है। H के केवल दो बच्चे B और C हैं।
G की माँ कौन है?

(A) C

(B) B

(C) F

(D) या तो B और F

(E) या तो Cऔर F

Correct Answer : B

Q :  

एक आदमी की ओर इशारा करते हुए एक और कहती है कि 

‘‘वह मेरे खुद के ससुर के इकलौते पौते की पत्नी के ससुर है‘‘। औरत को आदमी से सम्बन्ध बताइये। 

(A) पुत्र

(B) पति

(C) कजन

(D) नेफ्यू

Correct Answer : A

Q :  

यदि A, B की माँ है। C, A का पुत्र है। D, E का भाई है।  E, B की पुत्री है।  तो D की दादी कौन है ? 

(A) A

(B) B

(C) C

(D) D

Correct Answer : A

Q :  

एक फोटों की ओर इशारा करते हुए एक औरत कहती है कि ‘‘वह आदमी मेरी सास के इकलौते पुत्र की पुत्री का इकलौता पुत्र है’’ आदमी का औरत से संबंध बतलाइए। 

(A) Grandson

(B) Brother

(C) Brother-in-law

(D) Nephew

Correct Answer : B

यदि आपके पास सोल्यूशन के साथ कोई क्वेरी या संदेह संबंधी रक्त संबंध समस्याएं हैं, तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें