Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए रसायन विज्ञान जीके प्रश्न

3 years ago 5.6K द्रश्य
Q :  

पानी से ठोस पदार्थ निकालने का सबसे किफायती तरीका कौन सा है?

(A) निष्क्रिय कार्बन का उपयोग करना

(B) इलेक्ट्रोलिसिस

(C) आसवन

(D) अवसादन

Correct Answer : D

Q :  

एक जैव रासायनिक यौगिक है :

(A) जीवित वस्तुओं में पाया जाने वाला खनिज आधारित यौगिक

(B) जीवित वस्तुओं में पाया जाने वाला सल्फर आधारित यौगिक

(C) जीवित वस्तुओं में पाया जाने वाला कार्बन आधारित यौगिक

(D) जीवित वस्तुओं में पाया जाने वाला हाइड्रोजन आधारित यौगिक

Correct Answer : C

Q :  

दी गई धातुओं में से किस धातु को गलाने से नहीं निकाला जा सकता है?

(A) Fe

(B) Al

(C) Zn

(D) Pb

Correct Answer : B

Q :  

Fe में के न्यूकिलयस मे 26 प्रोटोन होते हैं Fe2+ (II) आयन में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है 

(A) 24

(B) 26

(C) 28

(D) 13

Correct Answer : A

Q :  

टेरिलीन, ऐथीलीन ग्लैकोल और किस अम्ल का संघनन बहुलक है?

(A) बेंजोइक अम्ल

(B) सैलिसाइलिक अम्ल

(C) थैलिक अम्ल

(D) टेरेफ्थेलिक अम्ल

Correct Answer : D

 

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें