Get Started

सामान्य करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 जनवरी 18 से 24 जनवरी

2 years ago 3.9K द्रश्य
Q :  

हाल ही में, PM मोदी ने प्रतिवर्ष किस तारीख को National Startup Day के रूप में मनाने की घोषणा की है?

(A) 11th जनवरी

(B) 15 जनवरी

(C) 16 जनवरी

(D) 19 जनवरी

Correct Answer : C

Q :  

कौन व्यक्ति हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के नए मुख्य अर्थशास्त्री बने है?

(A) साइमन मेक्सन

(B) ओलिवियर गौरींचस

(C) मेनालिस फिलिप्स

(D) रिचर्ड अनालिस

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में, किस देश से सम्बन्धित क्रिकेटर “क्रिस मोरिस” ने खेल के सभी प्रारूपों से सन्यास लिया है?

(A) दक्षिण अफ्रीका

(B) वेस्ट इंडीज

(C) न्यूजीलैंड

(D) ऑस्ट्रेलिया

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में, किस पुरुष खिलाड़ी को दिसम्बर 2021 का ICC Player of The Month अवार्ड मिला है?

(A) मयंक अग्रवाल (भारत)

(B) मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्लिया)

(C) दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका)

(D) एजाज पटेल (न्यूजीलैंड)

Correct Answer : D

Q :  

कौन व्यक्ति हाल ही में, भारतीय अंतरिक्ष और अनुसंधान संगठन (ISRO) के अगले प्रमुख नियुक्त किए गए है?

(A) टी श्रेयास

(B) एस सोमनाथ

(C) एम चंद्रावत

(D) के चिदंबरम

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में, आंध्रप्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर कितने वर्ष कर दी है?

(A) 62 वर्ष

(B) 63 वर्ष

(C) 66 वर्ष

(D) 68 वर्ष

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में, दिए गए वर्ष 2020 के राष्ट्रीय जल पुरस्कारों में किसे ‘सर्वश्रेष्ठ राज्य श्रेणी’ का पुरस्कार मिला है?

(A) पंजाब

(B) ओडिशा

(C) उत्तरप्रदेश

(D) केरल

Correct Answer : C

Q :  

कौन व्यक्ति हाल ही में, पंजाब के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) बने है?

(A) बीएस चंद्रावत

(B) एनसी जाखड़

(C) वीके भवरा

(D) टीएस सूर्यपाल

Correct Answer : C

Q :  

प्रतिवर्ष “विश्व हिंदी दिवस” जनवरी महीने की किस तारीख को मनाया जाता है?

(A) 07th

(B) 08th

(C) 10th

(D) 12th

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में, कौन भारतीय ‘डीजे पांडियन’ की जगह एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) के नए उपाध्यक्ष बने है?

(A) मोहन सरदाना

(B) रमेश नायर

(C) जिग्नेश चावला

(D) उर्जित पटेल

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें