Get Started

कॉमन सामान्य ज्ञान प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओ हेतु

4 years ago 6.7K द्रश्य

आमतौर पर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में कुछ कॉमन सामान्य ज्ञान जीके प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनके अच्छे अभ्यास से छात्र परीक्षा में कम समय के अंदर कॉमन जीके प्रश्नों को हल कर सकते हैं। इसलिए, इस ब्लॉग की सहायता से सभी छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कॉमन जीके प्रश्नों की प्रश्नोत्तरी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही छात्र इन सभी कॉमन जीके प्रश्नोत्तरी को रोजाना हल करके अपनी गति, सटीकता और आत्मविश्वास में वृद्धि कर सकते हैं। इसके अलावा कॉमन जनरल नॉलेज प्रश्नों के लिए स्वंय की तैयारी की भी जांच कर सकते हैं।

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।

कॉमन सामान्य ज्ञान प्रश्न

Q :  

तमिलनाडु में कहाँ पर तिरुपति की तर्ज पर भगवान वेंकटेश्वर का मंदिर बनाया गया है ?

(A) कन्याकुमारी

(B) मदुरई

(C) विशाखापत्तनम

(D) रामेश्वरम

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में किस मंदिर में फोटो और वीडियो बनाने पर रोक लगाई गई है ?

(A) गौरी दादी मंदिर

(B) साईं मंदिर

(C) कैलाश मंदिर

(D) स्वर्ण मंदिर

Correct Answer : D

Q :  

पृथुदक सरस्वती तीर्थ कहाँ पर स्थित है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) हरियाणा

(C) तेलंगाना

(D) गोवा

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण की वजह से 2017 के दौरान भारत में कितनी मौते हुई ?

(A) 8 लाख

(B) 12 लाख

(C) 19 लाख

(D) 24 लाख

Correct Answer : B

Q :  

किसी जीव-जाति की आबादी में उत्परिवर्तित जीन के फैलने की सम्भावना तब होती है जब?

(A) यह सुप्त होता है

(B) यह प्रबल होता है

(C) यह न प्रबल होता न सुप्त

(D) इसका प्राकृतिक चयन हो जाता है

Correct Answer : D

Q :  

पृथ्वी द्वारा प्राप्त की जाने वाली उर्जा का कुछ हिस्सा परावर्तित किया जाता है, उसे क्या कहा जाता है?

(A) पृथ्वी का विकिरण

(B) अर्थ स्केटेरिंग

(C) ध्रुवीय सी-सा

(D) पृथ्वी का अल्बीडो

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें