Get Started

कॉमन सामान्य ज्ञान प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओ हेतु

4 years ago 6.7K द्रश्य
Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा एक कपि नही है?

(A) गोरिल्ला

(B) गिब्बन

(C) लंगूर

(D) इनमें से कोई नही

Correct Answer : C

Q :  

निम्न में से कौन सा अनुच्छेद सुमेलित नही है?

(A) अनुच्छेद 351: उच्चतम् न्यायालय और उच्च न्यायालय के लिए राजभाषा

(B) अनुच्छेद 345:राज्य की राजभाषा

(C) अनुच्छेद 344: राजभाषा पर संसदीय समिति एवं आयोग

(D) अनुच्छेद 343: संघ की राजभाषा

Correct Answer : A

Q :  

नोबेल पुरस्कार विजेता रविंद्र नाथ टैगोर का जन्मदिवस किस तारीख को मनाया जाता है?

(A) 7th मई

(B) 6th मई

(C) 9 मई

(D) मई 8

Correct Answer : C

Q :  

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 28 मार्च

(B) 22 मार्च

(C) 28 अप्रैल

(D) 24 अप्रैल

Correct Answer : D
Explanation :

1. मूल संविधान में 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा भाग-9 के अंतर्गत पंचायती राज से संबंधित उपबंधों की चर्चा (अनुच्छेद 243) की गई है । भाग-9 में ‘पंचायतें’ नामक शीर्षक के तहत अनुच्छेद 243-243ण (243-243O) तक पंचायती राज से संबंधित उपबंध हैं।

2. भारत में प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को लोकतंत्र की नींव के रूप में पंचायती राज दिवस मनाया जाता है।

3. पंचायती राज व्यवस्था, ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है।

4. पंचायती राज व्यवस्था तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा राजस्थान के

5. नागौर जिले के बगधरी गांव में 2 अक्टूबर 1959 को पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई।

7. राजस्थान तथा आन्ध्र प्रदेश राज्यों में स्थानीय सरकार स्वरूप को सर्वप्रथम अंगीकार किया।

8. भारतीय संविधान में पंचायती राज की अवधारणा राज्य नीति के निदेशक तत्वों निहित है।

9. पंचायतों का कार्यकाल पाँच वर्ष निर्धारित है लेकिन कार्यकाल से पहले भी इसे भंग किया जा सकता है।

10. पंचायती राज से संबंधित सभी प्रकार की प्रमुख समितियाँ निम्न हैं

- बलवंत राय मेहता समिति (1957)

- अशोक मेहता समिति (1977)

- जी. वी. के राव समिति (1985)

- एल.एम. सिंघवी समिति (1986)


Q :  

हिमाचल प्रदेश का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 25 दिसम्बर

(B) 25 फरवरी

(C) 25 जनवरी

(D) 25 नवम्बर

Correct Answer : C

Q :  

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 20 दिसम्बर

(B) 2 दिसम्बर

(C) 13 दिसम्बर

(D) 24 दिसम्बर

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें