Get Started

कॉमन सामान्य ज्ञान प्रश्न

11 months ago 9.7K Views
Q :  

विश्व बैंक ने अफगानिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों और एनजीओ को निम्नलिखित में से कितने अरब डॉलर का फंड देने की घोषणा की है?

(A) तीन अरब डॉलर

(B) चार अरब डॉलर

(C) एक अरब डॉलर

(D) पांच अरब डॉलर

Correct Answer : C

Q :  

अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस (International Universal Health Coverage Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) मार्च 10

(B) अगस्त 15

(C) अप्रैल 20

(D) 12 दिसंबर

Correct Answer : D

Q :  

ब्रांड फाइनेंस 2022 ग्लोबल 500 रिपोर्ट के अनुसार कौन सा ब्रांड 2022 में दुनिया का सबसे मूल्यवान ब्रांड बनकर उभरा है?

(A) गूगल

(B) अमेज़ॅ

(C) फेसबुक

(D) एप्पल

Correct Answer : D

Q :  

आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने निम्न में से किस पूर्व तेज गेंदबाज को अपना सहायक कोच नियुक्त किया है?

(A) जहीर खान

(B) इरफान पठान

(C) हरभजन सिंह

(D) अजीत अगरकर

Correct Answer : D

Q :  

नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने 21 फरवरी 2022 को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था कितने प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रही है?

(A) 9.2%

(B) 5.2%

(C) 6.2%

(D) 8.5%

Correct Answer : A

Q :  

सरकार ने जम्मू और कश्मीर में बैंगनी क्रांति शुरू की है। यह किस फसल की खेती से संबंधित है?

(A) गुलाब

(B) सीडरवुड

(C) लैवेंडर

(D) बादाम

Correct Answer : C
Explanation :
सही उत्तर लैवेंडर है। वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के "सुगंध मिशन" के साथ, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की बैंगनी क्रांति या लैवेंडर क्रांति घरेलू सुगंधित फसल-आधारित कृषि-अर्थव्यवस्था (सीएसआईआर) को आगे बढ़ाने का प्रयास करती है।



Q :  

माया एंजेलो किस देश के सिक्के पर दिखाई देने वाली पहली अश्वेत महिला बनीं?

(A) नेपाल

(B) अमेरिका

(C) चीन

(D) रूस

Correct Answer : B
Explanation :
कवयित्री और कार्यकर्ता माया एंजेलो, जिनकी 2014 में मृत्यु हो गई, संयुक्त राज्य अमेरिका के क्वार्टर सिक्के पर चित्रित होने वाली पहली अश्वेत महिला बन गई हैं। 25 सेंट का सिक्का, जिसमें एंजेलो को बांहें फैलाए हुए दिखाया गया है, सोमवार को प्रचलन में आ गया।



Q :  

केंद्र सरकार ने दूरसंचार कंपनियों (telecom companies) को अंतराष्ट्रीय कॉल और मैसेज को कितने साल तक सुरक्षित रखना अनिवार्य कर दिया है?

(A) 5 साल

(B) 2 साल

(C) 4 साल

(D) 7 साल

Correct Answer : B
Explanation :
सरकार ने आईएसडी, सैटफोन, कॉन्फ़्रेंस कॉल, संदेश विवरण को 2 साल के लिए संग्रहीत करना अनिवार्य कर दिया है। यह संशोधन टाटा कम्युनिकेशंस, सिस्को के वीबेक्स, एटीएंडटी ग्लोबल नेटवर्क आदि जैसी कंपनियों पर लागू होता है, जिन्होंने इन लाइसेंसों की सदस्यता ली है।



Q :  

आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में निम्न में कितने नए जिलों के गठन को मंजूरी दे दी है?

(A) 10

(B) 13

(C) 18

(D) 25

Correct Answer : B

Q :  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ___________ के परिव्यय के साथ पनकी (कानपुर, यूपी) मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना में 356 किलोमीटर लंबी बीना रिफाइनरी (मध्य प्रदेश) - पीओएल टर्मिनल का उद्घाटन किया।

(A) 1524 करोड़ रुपये

(B) 1810 करोड़ रुपये

(C) 2000 करोड़ रुपये

(D) 3020 करोड़ रुपये

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today