Get Started

Computer GK Questions with Answers in Hindi for SSC and Bank Exams

5 years ago 144.7K द्रश्य

Computer GK Questions with Answers in Hindi for Competitive Exams

Q.31. निम्न में से Windows 7 का System icon नहीं है?

(A) Recycle Bin

(B) Computer

(C) MS Word

(D) Network

Ans .  C

Q.32. विंडोज 7 के उपयोग को जानने और कठिन सुचना को प्राप्त करने में मदद तथा अन्य कार्यो के लिए……..पर क्लिक करते है?

(A) Recycle Bin

(B) Network

(C) Control Panel

(D) Recovery

Ans .  C

Q.33. चिंहात्मक डाटा(Alphanumeric Data)में प्रयोग किया जाता है- 

(A) अंको का

(B) अक्षरों का

(C) चिन्हों का

(D) उपरोक्त सभी

Ans .   D

Q.34. इनमें से कौन कंप्यूटर का गुण नही है- 

(A) जल्द निर्णय लेने की क्षमता

(B) गोपनीयता

(C) बुद्धिहिन

(D) विविधता

Ans .   C

Q.35. बैंकिंग लेनदेन में ECS का अर्थ है- 

(A) एक्सेस क्रेडिट सुपरवाइजर

(B) एक्स्ट्रा कैश स्टेट्स

(C) एक्सचेंज क्लियरिंग स्टैंडर्ड

(D) इलेक्ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस

Ans .   D

Q.36.  बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है–

(A) 2

(B) 4

(C) 8

(D) 10

Ans .   A

Q.37.  एक्सेल में फक्शन कैटेगरी नहीं है–

(A) लॉजिकल 

(B) डाटा सीरीज 

(C) फाइनैंशियल 

(D) टेक्स्ट

Ans .   B

Q.38.  कंप्यूटर की निम्न मेमोरी की विशेषता है प्रति बिट स्टोर करने की कम लागत–

(A) प्राइमरी 

(B) सेकेंडरी 

(C) हार्ड डिस्क 

(D) ये सभी 

Ans .  B

Q.39. कम्प्यूटर(computer) के क्षेत्र में .BAS, .DOC, .HTMl किसके(example) उदाहरण है ?

(A) एक्सटेंशंस(Extensions)

(B) प्रोटोकॉल्स

(C) डाटाबेस(Database)

(D) दिये गये विकल्पों में कोई नहीं

Ans .  A

Q.40. बिलिंग अकाउंट को ट्रैक करने के लिये आप मुख्य रूप से किस प्रकार के साॅफ्टवेयर का प्रयोग करेंगे –

(A) वेब ऑथरिंग

(B) वर्ड प्रोसेसिंग

(C) स्प्रेडशीड

(D) इलेक्ट्रानिक्स पब्लिशिंग

Ans .   C

यदि आप को हिंदी में उत्तर के साथ कंप्यूटर जीके के प्रश्नों के बारे में कुछ संदेह या समस्या है, तो मुझे कमेंट बॉक्स में पूछने के लिए स्वतंत्र महसूस करें। अधिक कंप्यूटर gk प्रश्न पढ़ने के लिए अगले पेज पर जाएँ।

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें