Get Started

करंट अफेयर प्रश्न 2020 - अगस्त 29

5 years ago 3.5K द्रश्य
Q :  

75 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोवर के साथ कौन पहले एशियाई बन गए हैं?

(A) एम एस धोनी

(B) कपिल देव

(C) रोहित शर्मा

(D) विराट कोहली

Correct Answer : D

Q :  

प्रतिवर्ष ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ (National Sports Day) कब मनाया जाता है?

(A) 29 अगस्त

(B) 25 अगस्त

(C) 30 अगस्त

(D) 27 अगस्त

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में, किसने वर्ष 2020 का अन्तराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीता है?

(A) टॉम एमेक्स

(B) एंडी जोशेफ़

(C) मारिके लुकास

(D) नोड्स लार्स

Correct Answer : C

Q :  

केंद्र सरकार ने हाल ही में, मानसिक स्वास्थ्य के लिए कौनसा हेल्पलाइन नंबर जारी किया है?

(A) 1800-599-0019

(B) 1800-444-0014

(C) 1800-111-0345

(D) 1800-511-0907

Correct Answer : A

Q :  

कौन व्यक्ति हाल ही में, एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट के नए प्रबंध निदेशक बने है?

(A) अब्दुल खान

(B) महावीर शुक्ला

(C) आनंद पाटिल

(D) विनय तोनसे

Correct Answer : D

Q :  

यूपी सरकार ने कोरोना को देखते हुए कब तक के लिए सार्वजनिक समारोह, धार्मिक उत्सव, राजनीतिक आंदोलन और सभाओं पर पूरी तरह बैन लगा दिया है?

(A) 25 सितम्बर

(B) 30 सितम्बर

(C) 26 सितम्बर

(D) 15 सितम्बर

Correct Answer : D

Q :  

एसबीआई फंड्स का नया सीईओ-एमडी किसे नियुक्त किया गया है?

(A) विनय तोमसे

(B) टॉम क्रूज

(C) डोनाल्ड ट्रूम

(D) नरेंद्र मोदी

Correct Answer : A

  


Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें