Get Started

करंट अफेयर प्रश्न 2020 - दिसंबर 24

5 years ago 4.0K द्रश्य
Q :  

साउंड बैरियर को तोड़कर आवाज से भी ज्यादा गति में विमान उड़ाने वाले दुनिया चक येजर का हाल ही में निधन हो गया। वह किस देश थे?

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) यूएसए

(C) जापान

(D) रूस

Correct Answer : B

Q :  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किस देश के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे?

(A) वियतनाम (गुयेन जुआन फुक)

(B) शेख नासेर

(C) राजेश शर्मा

(D) विक्रम सिंह

Correct Answer : A

Q :  

तमिलनाडु के तेज गेंदबाज व दिल्ली एवं चेन्नई फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके किस खिलाड़ी ने क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है?

(A) शेख नासेर

(B) राजेश शर्मा

(C) यो महेश

(D) विक्रम सिंह

Correct Answer : C

Q :  

एसोचैम फाउंडेशन 2020 किस थीम पर आयोजित किया गया था?

(A) भारत का लचीलापन: Atmanirbhar रोडमैप $ 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर

(B) $ 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था के लिए न्यू इंडिया आकांक्षा

(C) एमएसएमई में संरचनात्मक सुधार

(D) एक ग्रीनर परिवहन की ओर बढ़ते हुए

Correct Answer : A

Q :  

किस समूह ने देश को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सेंचुरी अवार्ड का एसोचैम एंटरप्राइज जीता है?

(A) आदित्य बिड़ला ग्रुप

(B) टाटा समूह

(C) हीरो ग्रुप

(D) रिलायंस एडीए ग्रुप

Correct Answer : B

Q :  

मंत्रालय ने हरियाणा में होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021’ में कितने देशज (स्वदेशी) खेलों को शामिल करने की मंजूरी दी है?

(A) 5

(B) 7

(C) 4

(D) 3

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में किस निगरानी पोत को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल कर लिया गया है?

(A) सुजीत

(B) विक्रांत

(C) शिवालिक

(D) कवरती

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें