Get Started

Current Affairs Questions 2020 - June 27

5 years ago 3.2K द्रश्य
Q :  

केंद्र सरकार ने मनरेगा के अंतर्गत काम देने के लिए कितने करोड़ रूपए राज्यों की मदद करने के लिए जारी करने की घोषणा की है?

(A) 70 हजार करोड़

(B) 50 हजार करोड़

(C) 40 हजार करोड़

(D) 60 हजार करोड़

Correct Answer : C

Q :  

आर्थर डी लिटिल कंपनी की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते भारत में कितने लोग नौकरी गवां देंगे?

(A) Rs 14.5 करोड़

(B) Rs 14.5 करोड़

(C) Rs 15.5 करोड़

(D) Rs 13.5 करोड़

Correct Answer : D

Q :  

किस कंपनी ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.34 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद रही है?

(A) जनरल अटलांटिक

(B) फेस्बूक

(C) रिलायंस

(D) बिरला ग्रुप

Correct Answer : A

Q :  

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किस 10 वर्षीय भारतीय मूल की छात्रा को सम्मानित किया है?

(A) जुही सिंह

(B) करीना कपूर

(C) श्रव्या अन्नप्पारेड्डी

(D) श्रद्धा कपूर

Correct Answer : C

Q :  

किस पाकिस्तानी सिख महिला पत्रकार को ब्रिटिश अवार्ड प्रदान किया जाता है?

(A) मनमीत कौर

(B) करीना कपूर

(C) जुही सिंह

(D) श्रद्धा कपूर

Correct Answer : A

Q :  

दिल्ली नगर पालिका परिषद् ने पीएम केयर्स फण्ड में कितने करोड़ रूपए दान में दिए हैं?

(A) 2.5 करोड़

(B) 3.5 करोड़

(C) 1.5 करोड़

(D) 4.5 करोड़

Correct Answer : C

Q :  

नेपाल ने अपने नए नक़्शे में किन जगहों पर अपना अधिकार बताया है?

(A) केदारनाथ

(B) चमोली

(C) लिपुलेख और कालापानी

(D) करण प्रयाग

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें