Get Started

करंट अफेयर प्रश्न 2020 - अक्टूबर 22

5 years ago 3.6K द्रश्य
Q :  

आज के दिन को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?

(A) विश्व अर्थशाष्ट्र दिवस

(B) विश्व राजनीति दिवस

(C) विश्व रोज दिवस

(D) विश्व आयोडीन अल्पता दिवस

Correct Answer : D

Q :  

कौन सा खिलाड़ी आईपीएल में 200 मैच खेलने वाला पहला क्रिकेटर बन गया है?

(A) राजेश शर्मा

(B) महेंद्र सिंह धोनी

(C) हर्षद मेहता

(D) पवन काछोलिया

Correct Answer : B

Q :  

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण ब्रिटेन ने किस शहर में दो हफ्तों का पूर्ण लॉकडाउन (शुक्रवार से) लगाने की घोषणा की है?

(A) न्यूयार्क

(B) ज़ूरिक

(C) ऑक्सफोर्ड

(D) वेल्स

Correct Answer : D

Q :  

किस कंपनी ने अपना क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की है?

(A) स्नेप चेट

(B) पेटीएम

(C) फेस्बूक

(D) पब्जी

Correct Answer : B

Q :  

केंद्र सरकार ने किस केंद्रीय गृह सचिव का कार्यकाल अगस्त 2021 तक बढ़ा दिया है?

(A) राजेश शर्मा

(B) हर्षद मेहता

(C) पवन काछोलिया

(D) अजय भल्ला

Correct Answer : D

Q :  

किस बैंक ने हाल ही में, WhatsApp पर अपनी बैंकिंग सेवाएं शुरू की है?

(A) SBI

(B) IDBI

(C) HDFC

(D) PNB

Correct Answer : B

Q :  

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भारत को कब तक ट्रांस फैट से मुक्त करने की घोषणा की है?

(A) 2022

(B) 2023

(C) 2020

(D) 2021

Correct Answer : A

   

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें