प्रो कबड्डी लीग के लगायी गयी बोली में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी निम्न में से कौन बन गए हैं?
(A) अजय ठाकुर
(B) अनूप कुमार
(C) प्रदीप नरवाल
(D) महेंद्र राजपूत
हाल ही में इंग्लैंड के किस तेज गेंदबाज ने अपना देश छोड़कर मेजर क्रिकेट लीग खेलने के लिए अमेरिका जाने का फैसला किया है?
(A) जेम्स एंडरसन
(B) Liam Plunkett
(C) सैम कुर्रन
(D) स्टुअर्ट ब्रॉड
राजस्थानी साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 से निम्न में से किस लेखक को सम्मानित किया गया है?
(A) भंवर सिंह सामौर
(B) राहुल सचदेवा
(C) अनुपम सिंह
(D) मोहन कुमार सिंह
निम्न में से किस देश ने बच्चों में बढ़ रही ऑनलाइन गेम की लत दूर करने के लिए हफ्ते में केवल 3 घंटे गेम खेलने वाले नियम को लागू कर दिया है?
(A) भारत
(B) नेपाल
(C) पाकिस्तान
(D) चीन
मूडीज के अनुसार कैलेंडर वर्ष 2021 में भारत का अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद विकास पूर्वानुमान क्या है?
(A) 9.3%
(B) 9.9%
(C) 9.1%
(D) 9.6%
सिंहराज अधाना ने P1 पुरुषों के ______ SH1 फाइनल में टोक्यो पैरालंपिक में कांस्य पदक का दावा किया है?
(A) शूटिंग
(B) जेवलिन थ्रो
(C) ऊंची कूद
(D) कुश्ती
कौन सी कंपनी भारतीय डिजिटल भुगतान प्रदाता बिलडेस्क का अधिग्रहण कर रही है?
(A) रेजरपे
(B) पेयू
(C) सीसीएवेन्यू
(D) पेटीएम
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें