Get Started

करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी 2021-07 अगस्त से 13 अगस्त

4 years ago 6.6K द्रश्य
Q :  

Google ने भारत में निम्नलिखित में से किस स्थान पर अपने दूसरे Google क्लाउड क्षेत्र की घोषणा की?

(A) मुंबई

(B) बेंगलुरु

(C) हैदराबाद

(D) दिल्ली

Correct Answer : D

Q :  

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के सामान्य उच्च न्यायालय का नाम बदलकर ____ कर दिया गया है।

(A) जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के उच्च न्यायालय

(B) जम्मू और कश्मीर, लद्दाख उच्च न्यायालय

(C) जम्मू और कश्मीर और लद्दाख की आम अदालत

(D) जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय

Correct Answer : A

Q :  

संयुक्त राष्ट्र के किस पूर्व महासचिव को हाल ही में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के आचरण आयोग का अध्यक्ष चुना गया?

(A) बुतरस घाली

(B) ज़ेवियर पेरिज डी कुईयार

(C) बान की मून

(D) एंटोनियो गुटेरेस

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य सरकार में आंतरिक पदों और सेवाओं में नियुक्तियों हेतु कापू समुदाय तथा अन्य आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों (EWS) के लिये 10% आरक्षण की घोषणा की है?

(A) पंजाब

(B) तमिलनाडु

(C) कर्नाटक

(D) आंध्र प्रदेश

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में, किस राज्य की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में ‘आपदा प्रबंधन’ को अनिवार्य विषय बनाने की घोषणा की है?

(A) ओडिशा

(B) मेघालय

(C) असम

(D) बिहार

Correct Answer : A

Q :  

प्रतिवर्ष ‘अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस’ किस तारीख को मनाया जाता है?

(A) 25th जुलाई

(B) जुलाई 27

(C) 29th जुलाई

(D) 30th जुलाई

Correct Answer : C
Explanation :

1. अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस हर साल 29 जुलाई को मनाया जाता है। 

2. इस दिन को वैश्विक बाघ दिवस भी कहा जाता है। 

3. यह दिन हर साल बाघ संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।


Q :  

अमेरिका में चीन के नए राजदूत के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?

(A) किन गांग

(B) अली गेमिंग

(C) हाओ यांकी

(D) नोंग रोंग

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें