Get Started

करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 11 सितंबर से 17 सितंबर

4 years ago 7.3K द्रश्य
Q :  

आयुष मंत्रालय ने एक वर्ष में कितने घरों में औषधीय पौधों के पौधे वितरित करने के लिए 'आयुष आपके द्वार' अभियान शुरू किया है?

(A) 35 लाख

(B) 45 लाख

(C) 55 लाख

(D) 75 लाख

Correct Answer : D

Q :  

भारत में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 03 सितंबर

(B) 02 सितंबर

(C) 05 सितंबर

(D) 04 सितंबर

Correct Answer : C

Q :  

किस राज्य की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंप दिया है?

(A) उत्तराखंड

(B) तमिलनाडु

(C) झारखंड

(D) मध्य प्रदेश

Correct Answer : A

Q :  

विश्व फिज़ियोथेरेपी दिवस का आयोजन निम्न में से किस दिन किया जाता है?

(A) मार्च10

(B) मई 12

(C) 8 सितंबर

(D) जनवरी 5

Correct Answer : C

Q :  

बिटकॉइन को आधिकारिक करेंसी के रूप में दर्जा देने वाला दुनिया का पहला देश निम्न में से कौन बन गया है?

(A) अल सल्वाडोर

(B) ग्वाटेमाला

(C) मेक्सिको

(D) ब्राजील

Correct Answer : A

Q :  

भारत के निम्न में से किस गोल्फर को खेल में शानदार उपलब्धियों के चलते दुबई का प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा प्रदान किया है?

(A) शिव कपूर

(B) शिव चौरसिया

(C) अदिति अशोक

(D) जीव मिल्खा

Correct Answer : D

Q :  

निम्न में से किस भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को ऑस्ट्रलिया सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है?

(A) राहुल सचदेवा

(B) हेमंत धनजी

(C) अनिल त्यागी

(D) मोहन अग्रवाल

Correct Answer : B

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें