निम्न में से किस देश ने भारत सहित अपनी कोविड-19 ‘रेड लिस्टक' में शामिल देशों की यात्रा करने वाले नागरिकों पर तीन साल के लिए यात्रा प्रतिबंध और भारी जुर्माना लगाने की घोषणा की है?
(A) नेपाल
(B) जापान
(C) चीन
(D) सऊदी अरब
भारत की प्रिया मलिक ने हंगरी में आयोजित विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में निम्न में से कौन सा पदक जीता है?
(A) कांस्य पदक
(B) रजत पदक
(C) स्वर्ण पदक
(D) इनमें से कोई नहीं
कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में निम्न में से किसने शपथ ली?
(A) बासवराज बोम्मई
(B) जगदीश शेट्टार
(C) लक्ष्मण सावदी
(D) प्रल्हाद जोशी
हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने सोहरा (चेरापूंजी) में ग्रीन सोहरा वनीकरण अभियान (Green Sohra Afforestation Campaign) लांच किया?
(A) अमित शाह
(B) राजनाथ सिंह
(C) अनुराग ठाकुर
(D) नितिन गडकरी
हाल ही में भारत के किस पूर्व महान बैडमिंटन खिलाड़ी का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है?
(A) चेतन आनंद
(B) प्रकाश पादुकोण
(C) श्रीकांत किदम्बी
(D) नंदू नाटेकर
हाल ही में किस राज्य सरकार ने शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए ‘ड्रिंक फ्रॉम टैप’ योजना को शुरू किया है?
(A) ओडिशा
(B) तमिलनाडु
(C) मध्यप्रदेश
(D) झारखंड
हाल ही में, किसे AIFF महिला फुटबॉलर ऑफ द ईयर 2020-21 पुरस्कार दिया गया है?
(A) अदिति चौहान
(B) बाला देवी
(C) अश्लाता देवी
(D) सस्मिता मलिक
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें