Get Started

करंट अफेयर प्रश्न 2021 03 जुलाई से 09 जुलाई

4 years ago 5.4K द्रश्य
Q :  

कौन सी महिला तैराक ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली तैराक बन गयीं हैं?

(A) आरती साहा

(B) निशा मिलेट

(C) भक्ति शर्मा

(D) माना पटेल

Correct Answer : D

Q :  

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस (International Day of Cooperatives) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) जुलाई के पहले शनिवार

(B) मई के पहले शनिवार

(C) अगस्त के पहले शनिवार

(D) जनवरी के पहले शनिवार

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में अमेरिकी सैनिकों ने 20 वर्ष के लंबे युद्ध के बाद किस देश के सबसे बड़े एयरबेस को खाली कर अपने सैन्य अभियानों को प्रभावी ढंग से समाप्त कर दिया है?

(A) पाकिस्तान

(B) चीन

(C) अफगानिस्तान

(D) बांग्लादेश

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में किस फार्मूला-1 ड्राइवर ने ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री एफ-1 रेस जीत ली है?

(A) लुईस हैमिल्टन

(B) मैक्स वेरस्टैपेन

(C) सेबेस्टियन वीटल

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

केंद्र सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के चेयरमैन की सेवानिवृत्ति उम्र को 60 से बढ़ाकर निम्न में से कितने वर्ष कर दी है?

(A) 65 वर्ष

(B) 62 वर्ष

(C) 68 वर्ष

(D) 64 वर्ष

Correct Answer : B

Q :  

भारतीय पहलवान सुमित मलिक पर डोपिंग के लिए निम्न में से कितने साल का प्रतिबंध लगाया गया है?

(A) 3 साल

(B) 4 साल

(C) 2 साल

(D) 1 साल

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें