Get Started

करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 12 जुलाई से 18 जुलाई

3 years ago 8.3K द्रश्य
Q :  

विश्व शांति फोरम 2022 का आयोजन निम्न में से किस देश में किया गया?

(A) रूस

(B) चीन

(C) भारत

(D) पाकिस्तान

Correct Answer : B

Q :  

भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में नियमों का पालन न करने के लिए कितने सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया?

(A) 7

(B) 3

(C) 1

(D) 6

Correct Answer : B

Q :  

केंद्र की नई शिक्षा नीति को प्री-प्राइमरी स्तर पर लागू करने वाला देश का पहला राज्य निम्न में से कौन बन गया है?

(A) पंजाब

(B) तमिलनाडु

(C) उत्तराखंड

(D) कर्नाटक

Correct Answer : C

Q :  

प्रधानमंत्री नरेन्द्र् मोदी ने किस राज्य के देवघर में हवाई अड्डे का उद्घाटन किया?

(A) बिहार

(B) उत्तर प्रदेश

(C) हरियाणा

(D) झारखंड

Correct Answer : D

Q :  

भारत की पल्लवी सिंह ने किस देश के येओसु शहर में आयोजित फाइनल में मिसेज यूनिवर्स डिवाइन का खिताब जीता?

(A) जापान

(B) दक्षिण कोरिया

(C) रूस

(D) चीन

Correct Answer : B

Q :  

नेपाल ने हाल ही में पहली बार किस देश को सीमेंट का निर्यात शुरू किया है?

(A) पाकिस्तान

(B) भारत

(C) चीन

(D) रूस

Correct Answer : B

Q :  

केंद्र सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग के किस पूर्व सीईओ को G-20 के लिए भारत का नया शेरपा चुना गया है?

(A) अमिताभ कांत

(B) सिंधुश्री खुल्लर

(C) परमेश्वरन अय्यर

(D) राहुल सचदेवा

Correct Answer : A

Q :  

13 एक्सप्रेस-वे वाला देश का पहला राज्य निम्न में से कौन बन गया है?

(A) बिहार

(B) उत्तर प्रदेश

(C) पंजाब

(D) कर्नाटक

Correct Answer : B

Q :  

किस IIT संस्था के शोधकर्ताओं द्वारा ‘PIVOT’ नामक एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-बेस्ड उपकरण विकसित किया गया है?

(A) IIT दिल्ली

(B) IIT खड़गपुर

(C) IIT कानपुर

(D) IIT मद्रास

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में किस राज्य सरकार ने मिशन कुशल कर्मी योजना को लॉन्च किया है?

(A) बिहार

(B) पंजाब

(C) दिल्ली

(D) तमिलनाडु

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें