Get Started

करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 15 मार्च से 21 मार्च तक

4 years ago 4.5K द्रश्य
Q :  

कौन व्यक्ति हाल ही में, भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के नए अध्यक्ष बने है?

(A) अभिमन्यु राणा

(B) मुकेश रुंदाला

(C) गणेश राठौर

(D) देवाशीष पांडा

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में, कौन हंगरी की पहली महिला राष्ट्रपति बनी है?

(A) एलिजा प्र्फेक्स

(B) कातालिन नोवाक

(C) मेलानिया टुद्रो

(D) किप्लिना गुतारेस

Correct Answer : B

Q :  

किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, महिलाओं को “सुषमा स्वराज पुरस्कार” देने की घोषणा की है?

(A) छत्तीसगढ़

(B) गुजरात

(C) हरियाणा

(D) मध्यप्रदेश

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में, ‘यून सुक इयोल’ किस देश के नए राष्ट्रपति बने है?

(A) वियतनाम

(B) दक्षिण कोरिया

(C) जापान

(D) आइसलैंड

Correct Answer : B

Q :  

भारत की निम्न में से कौन से महिला बॉलर विश्व कप में विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर पहुँच गयी हैं?

(A) झूलन गोस्वामी

(B) दीप्ति शर्मा

(C) शेफाली वर्मा

(D) स्मृति मंधाना

Correct Answer : A

Q :  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस देश में विपक्ष के उम्मीदवार और पूर्व शीर्ष अधिवक्ता यून सुक योल को देश का नया राष्ट्रपति चुने जाने पर उन्हें बधाई दी?

(A) जापान

(B) ईरान

(C) नेपाल

(D) दक्षिण कोरिया

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में, कितनी महिलाओं को वर्ष 2020 और 2021 का “नारी शक्ति पुरस्कार” मिला है?

(A) 29

(B) 34

(C) 21

(D) 47

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में, किस देश के पूर्व राष्ट्रपति “रफीक तरार” का 92 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?

(A) बांग्लादेश

(B) अफगानिस्तान

(C) पाकिस्तान

(D) उज्बेकिस्तान

Correct Answer : C

Q :  

Q.173 :  प्रतिवर्ष “धूम्रपान निषेध दिवस (No Smoking Day)” कब मनाया जाता है?

(A) मार्च महीने के दुसरे सोमवार को

(B) मार्च महीने के दुसरे बुधवार को

(C) मार्च महीने के दुसरे शुक्रवार को

(D) मार्च महीने के दुसरे रविवार को

Correct Answer : B

Q :  

किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, बेटियों के लिए “कौशल्या मातृत्व योजना” शुरू की है?

(A) राजस्थान

(B) झारखण्ड

(C) छत्तीसगढ़

(D) मध्यप्रदेश

Correct Answer : C

    

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें