विश्व गुलाब दिवस (World Rose Day) कब मनाया जाता है?
(A) 22 सितंबर
(B) 21 सितंबर
(C) 20 सितंबर
(D) 18 सितंबर
किस गुजराती फिल्म को को ऑस्कर 2023 के के लिए बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है?
(A) छेल्लो शो
(B) कोयला
(C) राधारानी
(D) कृष्णा
हाल ही में किस भारतीय हास्य अभिनेता 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
(A) कपिल शर्मा
(B) मुकेश अन्तरंगी
(C) शैलेष लोढ़ा
(D) राजू श्रीवास्तव
निम्न में से किस भारतीय क्रिकेट बल्लेबाज ने हाल ही में आईसीसी टी20 रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है?
(A) विराट कोहली
(B) कपिल देव
(C) जयसूर्या
(D) बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव
भारत में वर्ष 2023 में पहली बार किस प्रतियोगिता के आयोजन की घोषणा की ?
(A) सूर्यकुमार यादव
(B) मोटो जीपी ग्रां प्री
(C) विराट कोहली
(D) कपिल देव
Q : प्रत्येक वर्ष हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 14 सितम्बर
(B) 15 सितम्बर
(C) 12 सितम्बर
(D) 20 सितम्बर
किस प्रसारण में पहली बार हिन्दी भाषा में कमेंट्री की जाएगी?
(A) वेदना
(B) अपरिचित
(C) लालीगा
(D) उपासना
कौनसा राज्य पहली बार दिसंबर 2022 में रणजी ट्रॉफी मैचों की मेजबानी करेगा?
(A) मणिपुर
(B) सिक्किम
(C) नागालैंड
(D) असम
किस राज्य सरकार ने राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडिय़ों के लिए ‘ओलम्पियन बलबीर सिंह सीनियर वज़ीफ़ा स्कीम’ शुरू की है?
(A) मणिपुर
(B) नागालैंड
(C) असम
(D) पंजाब
हाल ही में भारतीय सेना की खड़गा कोर और वायु सेना ने पंजाब में संयुक्त कौनसा अभ्यास किया?
(A) वायु स्ट्राइक
(B) अग्नि स्ट्राइक
(C) गगन स्ट्राइक
(D) वायु स्ट्राइक
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें