किसे हाल ही में थाईलैंड में भारत के राजदूत के रूप में नामित किया गया?
(A) नागेश सिंह
(B) मुकेश अम्बानी
(C) अभिमन्यु वर्मा
(D) संचित सैन
इंडियन बैंकिंग इन रेट्रोस्पेक्ट – 75 इयर्स ऑफ़ इंडिपेंडेंस” नामक एक नई पुस्तक निम्नलिखित में से किसने लिखी है?
(A) मुकेश अम्बानी
(B) डॉ आशुतोष राराविकर
(C) अभिमन्यु वर्मा
(D) संचित सैन
वर्ष 2023 में होने वाले विश्व एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप 2025 तक के लिये स्थगित कर दिया गया है यह चैंपियनशिप किस देश में होने वाली थी?
(A) अमलान बोरगोहेन
(B) कपिल देव
(C) चीन के नानजिंग
(D) विराट कोहली
हाल ही में हुए इंटर-रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की 100 मीटर रेस में किसने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित किया है?
(A) खली
(B) अमलान बोरगोहेन
(C) कपिल देव
(D) विराट कोहली
घातक सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए हाल ही में किस स्वदेशी टीके की घोषणा की गई?
(A) सर्वावेक’
(B) को वेक्सीन
(C) फाइजर
(D) मूमल
Q : हाल ही में रणवीर सिंह को उनकी किस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया है
(A) शेरशाह
(B) फिल्म 83
(C) पीके
(D) बेलबोटोम
‘1949 से त्रिपुरा के विकास की झलक’ नाम की एक पुस्तिका का अनावरण त्रिपुरा के किस मंत्री ने किया ?
(A) अमित शाह
(B) सचिन पायलट
(C) राजेश शर्मा
(D) जिष्णु देव वर्मा
हाल ही में श्रीमती पाओला माइनो का का इटली में निधन हो गया वे किस कांग्रेसी अध्यक्ष की माता थी
(A) राजीव गाँधी
(B) मेनका गांधी
(C) राहुल गाँधी
(D) सोनिया गांधी
हरियाणा में किस राजनीती पार्टी ने ‘एक बूथ एक सखी’ मुहीम का आगाज करने का फैसला लिया?
(A) जननायक जनता पार्टी (जजपा)
(B) भारतीय जनता पार्टी
(C) कांग्रेस
(D) समाजवादी पार्टी
हाल ही में किसने विकास यात्रा के लिए नए मार्गदर्शक सिद्धांतों का निर्धारण करने के लिए प्रतिस्पर्धात्मकता रोडमैप किया जारी किया?
(A) डब्ल्यूएसी-पीएम
(B) ईएसी-पीएम
(C) जेडएसी-पीएम
(D) एम्एसी-पीएम
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें