Get Started

करेंट अफेयर्स टुडे - नवीनतम करेंट अफेयर्स प्रश्न 2024

Last year 145.5K Views
Q :  

किस बिजली एवं इस्पात क्षेत्र की कंपनी को मंत्रालय ने नेशनल सीएसआर पुरस्कार 2020 की दो श्रेणियों के लिए चयन किया है?

(A) बिरला स्टील एंड पावर

(B) टाटा स्टील एंड पावर

(C) जिन्दल स्टील एंड पावर (जेएसपी)

(D) अम्बानी स्टील एंड पावर

Correct Answer : C

Q :  

अगस्त 2022 में 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (CPA) की मेजबानी कौन सा देश कर रहा है 

(A) कनाडा

(B) अमेरिका

(C) फ्रांस

(D) भारत

Correct Answer : A

Q :  

किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 'मेक इंडिया नंबर 1' मिशन की घोषणा की?

(A) गुजरात

(B) पुदुचेरी

(C) उत्तर प्रदेश

(D) दिल्ली

Correct Answer : A

Q :  

केंद्र सरकार ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) _________ के कार्यकाल को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है। 

(A) प्रवीण कुमार

(B) एस ईश्वर रेड्डी

(C) वीजी सोमानी

(D) जिले सिंह विकल

Correct Answer : C

Q :  

किस क्षेत्र के लिए, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन लाख रुपये तक के लघु अवधि के ऋण पर 1.5 प्रतिशत के ब्याज सबवेंशन को मंजूरी दी है?

(A) सूचना और प्रौद्योगिकी क्षेत्र

(B) कृषि

(C) सेवा क्षेत्र

(D) निर्माण क्षेत्र

Correct Answer : B

Q :  

9वीं भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग की बैठक अगस्त 2022 में किस शहर में आयोजित की गई थी?

(A) चियांग माई

(B) मुंबई

(C) बैंकाक

(D) नई दिल्ली

Correct Answer : C

Q :  

किस दिन को अक्षय ऊर्जा दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

(A) 20 अगस्त

(B) 19 अगस्त

(C) 17 अगस्त

(D) 18 अगस्त

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय रेलवे की सबसे लंबी मालगाड़ी को भारतीय रेलवे ने क्या नाम दिया है?

(A) मारुति

(B) पवनपुत्र

(C) सुपर वासूकी (Super Vasuki Train)

(D) शिवा

Correct Answer : C

Q :  

वर्ष 1999 में केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किस जाने-माने उपन्यासकार का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया?

(A) आशीष धवन

(B) नारायण

(C) विक्रम सिंह

(D) राजवीर सिंह

Correct Answer : B

Q :  

जर्मनी में भारतीय समुदाय के पहले प्रतिनिधि के रूप में किसे चुना गया है?

(A) गुरदीप रंधावा

(B) आशीष चौहान

(C) अशोक श्रीधरन

(D) हरदीप कौर

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today