Get Started

Daily GK Current Affairs Questions 2020 - July 01

4 years ago 3.4K द्रश्य
Q :  

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस (National Statistics Day) हर वर्ष मनाया जाता है?

(A) 25 जून

(B) 23 जून

(C) 29 जून

(D) 30 जून

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में, किसे ‘बेट पुरस्कार 2020’ में मानवतावादी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(A) रिहाना

(B) टेलर स्विफ्ट

(C) बियॉन्से

(D) मरिहा कैरी

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में, कौन पंजाब की पहली महिला मुख्य सचिव बनी है?

(A) रेखा कुंडल

(B) अंजलि द्विवेदी

(C) मीना राव

(D) विनी महाजन

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में, कौन ड्रोन से टिड्डियों (Locusts) को नियंत्रित करने वाला दुनिया का पहला देश बना है?

(A) पाकिस्तान

(B) भारत

(C) ईरान

(D) चीन

Correct Answer : B

Q :  

अंतरराष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस (International Asteroid Day) प्रतिवर्ष मनाया जाता है?

(A) 28 जून

(B) 22 जून

(C) 25 जून

(D) 30 जून

Correct Answer : D

Q :  

दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या कितनी हो गयी है?

(A) 4 करोड़

(B) 1 करोड़

(C) 3 करोड़

(D) 2 करोड़

Correct Answer : B

Q :  

नासा ने वाशिंगटन डी.सी. स्थित अपने मुख्यालय का नाम किसके नाम पर रखने का फैसला किया है?

(A) कल्पना चावला

(B) सुनीता विलियम्स

(C) मैरी डब्ल्यू जैक्सन

(D) राकेश शर्मा

Correct Answer : C

 

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें