Get Started

दैनिक जीके करेंट अफेयर्स प्रश्न 2021 - 01 दिसंबर

4 years ago 3.8K द्रश्य
Q :  

बांग्लादेश के किस क्रिकेटर एवं टी-20 कप्तान ने टेस्ट फॉर्मेट से सन्यास लेने की घोषणा की है?

(A) मोहम्मद नईम

(B) सौम्य सरकार

(C) लिटन दास

(D) महमूदुल्लाह रियाद

Correct Answer : D

Q :  

अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसी ‘इंटरपोल’ ने यूएई के निम्न में से किस मेजर जनरल को अपना अध्यक्ष नियुक्त किया है?

(A) अहमद खान

(B) अहमद नसीर अल रायसी

(C) अहमद शाह मसूद

(D) अहमद नदीम क़ासमी

Correct Answer : B
Explanation :

मेजर जनरल अहमद नासर अल-रायसी की जीवनी

इंटरपोल के वर्तमान अध्यक्ष संयुक्त अरब अमीरात के मेजर जनरल अहमद नासर अल-रायसी हैं।


Q :  

किस एजेंसी ने अभी हाल ही में यह खुलासा किया है कि, ईरान के साथ परमाणु वार्ता में ‘कोई प्रगति नहीं’ हुई है? 

(A) अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी

(B) संयुक्त राष्ट्र महा सभा

(C) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A
Explanation :
ईरान की इस चाल का खुलासा खुद संयुक्त राष्ट्र के परमाणु निगरानीकर्ता एजेंसी ने किया है। ईरान वर्तमान में नटानज़ कॉम्प्लेक्स में अपने पायलट ईंधन संवर्धन संयंत्र (पीएफईपी) और फोर्डो ईंधन संवर्धन संयंत्र (एफएफईपी) में 60% तक यूरेनियम को समृद्ध कर रहा है, जो हथियारों के लिए आवश्यक 90% तक पहुंच रहा है।



Q :  

राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (National Milk Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) जनवरी 10

(B) मार्च 12

(C) मई 25

(D) 26 नवंबर

Correct Answer : D

Q :  

किस खिलाड़ी ने 2021 इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब जीता है?

(A) एक्सेलसेन

(B) एक्सेलसेन

(C) विक्टर एक्सेलसेन

(D) लिन डैन

Correct Answer : C

Q :  

आयुष राज्य मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने तीन दिवसीय कार्यक्रम 'आयुर्वेद पर्व-2021' का उद्घाटन किया है?

(A) पीयूष गोयल

(B) मुंजपारा महेद्रभाई

(C) अजय सिंह

(D) आनंद महतो

Correct Answer : B

Q :  

भारत में 25 नवंबर, 2021 को ग्लोबल केमिकल्स एंड पेट्रोकेमिकल्स मैन्युफैक्चरिंग हब पर शिखर सम्मेलन के कौन से एडिशन का उद्घाटन किया गया है? 

(A) तीसरा एडिशन

(B) पहला एडिशन

(C) दूसरा एडिशन

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें