Get Started

डेली जीके करंट अफेयर प्रश्न 2021 - अप्रैल 11

5 years ago 3.2K द्रश्य
Q :  

भारत के किस पहले पर्यावरण मंत्री का हाल ही में निधन हो गया?

(A) राहुल सचदेवा

(B) दिग्विजय सिंह जाला

(C) बाबूल सुप्रियो

(D) नीरज कुमार सिंह

Correct Answer : B

Q :  

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के बाद शादी के लिए जबरन धर्मांतरण पर कानून पारित करने वाला देश का तीसरा राज्य निम्न में से कौन बन गया है?

(A) बिहार

(B) झारखंड

(C) कर्नाटक

(D) गुजरात

Correct Answer : D

Q :  

विश्व बैंक एवं एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक (एआईआईबी) ने पंजाब को कितने मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी प्रदान कर दी है?

(A) 100 मिलियन डॉलर

(B) 200 मिलियन डॉलर

(C) 300 मिलियन डॉलर

(D) 500 मिलियन डॉलर

Correct Answer : C

Q :  

राष्ट्रीय समुद्री दिवस (National Maritime Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) 10 जनवरी

(B) 15 मई

(C) 5 अप्रैल

(D) 20 अगस्त

Correct Answer : C

Q :  

वोजोसा उस्मानी ने किस देश के 7 वें नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?

(A) नीदरलैंड

(B) वियतनाम

(C) कोसोवो

(D) स्लोवाकिया

Correct Answer : C

Q :  

छात्रों के लिए मासिक माइक्रो छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरू करने वाला पहला राज्य कौन सा राज्य बन गया?

(A) सिक्किम

(B) असम

(C) गुजरात

(D) कर्नाटक

Correct Answer : A

Q :  

रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी गौड़ा के अनुसार, भारत। 2025 तक कितने अरब तक पहुंचने के लिए रासायनिक उद्योग?

(A) 304 बिलियन

(B) 400 बिलियन

(C) 350 बिलियन

(D) 405 बिलियन

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें