Get Started

डेली जीके करंट अफेयर प्रश्न 2021 - फरवरी 25

3 years ago 2.4K द्रश्य
Q :  

विश्व रेडियो दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(A) 13 फरवरी

(B) 10 जनवरी

(C) 12 मार्च

(D) अगस्त 15

Correct Answer : A

Q :  

किस देश की धाविका Beatrice Chepkoech ने 5 किमी रोड रेस को 14 मिनट 43 सेकेंड में पूरा करके विश्व रिकॉर्ड बनाया है?

(A) केन्या

(B) घाना

(C) माली

(D) नाइजीरिया

Correct Answer : A

Q :  

भारत सरकार ने आपातकालीन मानवीय सहायता के तौर पर निम्न में से किस देश को दो हजार मीट्रिक टन चावल उपलब्ध करवाए हैं?

(A) चीन

(B) पाकिस्तान

(C) सीरिया

(D) इराक

Correct Answer : C

Q :  

सामाजिक न्याय 2021 के विश्व दिवस का विषय क्या है?

(A) सामाजिक न्याय प्राप्त करने के लिए असमानताओं को बंद करना

(B) द क्वेस्ट फॉर सोशल जस्टिस

(C) सामाजिक न्याय के लिए कार्य

(D) डिजिटल अर्थव्यवस्था में सामाजिक न्याय के लिए एक कॉल

Correct Answer : D

Q :  

इटली के नए प्रधानमंत्री के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?

(A) जिएसेपे कॉन्टेा

(B) मारियो द्रागी

(C) योशीहिदे सुगा

(D) महिंदा राजपक्षे

Correct Answer : B

Q :  

आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब की फ्रेंचाइजी ने हाल ही में टीम का नाम बदलकर क्या कर दिया है?

(A) पंजाब इलेवन

(B) पंजाब हीरो

(C) पंजाब पावर

(D) पंजाब किंग्स

Correct Answer : D

Q :  

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल की किस महिला को श्रम और श्रमिकों के लिए घरेलू सहायक परिषद में विशेष सहायक नामित किया है?

(A) कोमल अग्रवाल

(B) अंकिता गुप्ता

(C) प्रोनिता गुप्ता

(D) सोनिका सिंह

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें