Get Started

डेली सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2020-2021

4 years ago 117.5K द्रश्य
Q :  

2600 ई पू से 1900 ई पू तक भारतीय उपमहाद्वीप के पश्चिम में कौन सी सभ्यता रही?

(A) सिंधु घाटी सभ्यता

(B) कुषाण साम्राज्य

(C) महाजनपद

(D) वैदिक काल

Correct Answer : A

Q :  

नेपोलियन बोनार्ट किस वर्ष सम्राट बना था?

(A) 1804

(B) 1799

(C) 1815

(D) 1802

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय राष्ट्रीय एकता परिषद का अध्यक्ष कौन होता है?

(A) प्रधानमंत्री

(B) लोकसभा अध्यक्ष

(C) उपराष्ट्रपति

(D) राष्ट्रपति

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में किस शब्द का भारत के संविधान में कोई जिक्र नहीं है?

(A) अटॉर्नी जनरल

(B) कैबिनेट

(C) बजट

(D) नियंत्रक और महालेखापरीक्षक

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित समिति में से कौन सी 3-स्तरीय पंचायती राज प्रणाली की सिफारिश करने के लिए जानी जाती है?

(A) अशोक मेहता समिति

(B) बलवंत राय मेहता समिति

(C) सरकारिया समिति

(D) राव समिति

Correct Answer : B
Explanation :

1. मूल संविधान में 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा भाग-9 के अंतर्गत पंचायती राज से संबंधित उपबंधों की चर्चा (अनुच्छेद 243) की गई है । भाग-9 में ‘पंचायतें’ नामक शीर्षक के तहत अनुच्छेद 243-243ण (243-243O) तक पंचायती राज से संबंधित उपबंध हैं।

2. भारत में प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को लोकतंत्र की नींव के रूप में पंचायती राज दिवस मनाया जाता है।

3. पंचायती राज व्यवस्था, ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है।

4. पंचायती राज व्यवस्था तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा राजस्थान के नागौर जिले के बगधरी गांव में 2 अक्टूबर 1959 को पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई।

5. राजस्थान तथा आन्ध्र प्रदेश राज्यों में स्थानीय सरकार स्वरूप को सर्वप्रथम अंगीकार किया।

6. भारतीय संविधान में पंचायती राज की अवधारणा राज्य नीति के निदेशक तत्वों निहित है।

7. पंचायतों का कार्यकाल पाँच वर्ष निर्धारित है लेकिन कार्यकाल से पहले भी इसे भंग किया जा सकता है।

8. पंचायती राज से संबंधित सभी प्रकार की प्रमुख समितियाँ निम्न हैं

- बलवंत राय मेहता समिति (1957)

- अशोक मेहता समिति (1977)

- जी. वी. के राव समिति (1985)

- एल.एम. सिंघवी समिति (1986)


Q :  

कर्नाटक की राजधानी कौनसी है ?

(A) रांची

(B) बेंगलुरु

(C) अहमदाबाद

(D) जयपुर

Correct Answer : B

Q :  

मुहम्मद गोरी ने पहली बार भारत आक्रमण कब किया?

(A) 1175

(B) 1172

(C) 1182

(D) 1178

Correct Answer : A

Q :  

किसके काल को मुगल चित्रकला का स्वर्णकाल कहा जाता है?

(A) जहाँगीर

(B) अकबर

(C) औरंगजेब

(D) शाहजहाँ

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें