Get Started

Easy and Important Current Affairs Questions 2020 - August 09

4 years ago 3.0K द्रश्य
Q :  

किस देश ने महात्मा गाँधी की प्रति को अपने सिक्कों पर चित्रित करने का फैसला किया है?

(A) अमेरिका

(B) इंग्लैंड

(C) ब्रिटेन

(D) पाकिस्तान

Correct Answer : C

Q :  

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को उम्र गलत बताने पर कितने वर्ष का प्रतिबन्ध लगाने का फैसला किया है?

(A) 7 वर्ष

(B) 6 वर्ष

(C) 2 वर्ष

(D) 4 वर्ष

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में अमेरिका द्वारा एच-1 बी वीज़ा नियमों में किये गए बदलाव कब से प्रभावी माने जाएंगे ?

(A) 20 जुलाई 2020

(B) 24 जून 2020

(C) 31 जुलाई 2020

(D) 3 अगस्त 2020

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में किस मोबाईल कम्पनी ने आईपीएल सीज़न 13 में  स्पॉन्सरशिप नही करने का फ़ैसला लिया है ?

(A) ओप्पो

(B) रियलमी

(C) वीवो

(D) रेडमी

Correct Answer : C

Q :  

एचडीएफसी के नए सीईओ के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है ?

(A) शशिधर जगदीशन

(B) आदित्य पुरी

(C) दीपक पारेख

(D) श्यामला गोपीनाथ

Correct Answer : A

Q :  

ब्रिटिश सिक्कें पर नज़र आने वाले पहले गैर-श्वेत व्यक्ति कौन हैं ?

(A) सुभाष चंद्र बोस

(B) जवाहर लाल नेहरू

(C) महात्मा गांधी

(D) मार्टिन लूथर किंग

Correct Answer : C

Q :  

स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित पुस्तक ‘स्वच्छ भारत क्रांति’ का विमोचन कब किया गया ?

(A) 5 अगस्त 2020

(B) 31 जुलाई 2020

(C) 3 अगस्त 2020

(D) 1 अगस्त 2020

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें