दिल्ली क्राइम वेब सीरीज को एमी अवार्ड्स 2020 की तरफ से किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(A) मिर्जापुर
(B) स्केम 1992
(C) बेस्ट ड्रामा सीरीज
(D) स्पेशल ओप्स
रेसलिंग के किस खिलाड़ी ने अपने 30 साल के WWE करियर के बाद सन्यास लेने की घोषणा की है?
(A) रोनित रॉय
(B) अंडरटेकर
(C) माइकल सेन
(D) डोनाल्ड तृम्प
हाल ही में, किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ‘तरुण गोगोई’ का 84 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है?
(A) असम
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) ओडिशा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नए चैयरमैन के रूप में किसे चुना है?
(A) रोनित रॉय
(B) ग्रेग बार्कले
(C) माइकल सेन
(D) डोनाल्ड तृम्प
सरकार ने देश की सुरक्षा के मद्देनजर कितने और ऐप्स पर प्रतिबन्ध लगा दिया है?
(A) 33 ऐप्स
(B) 13 ऐप्स
(C) 23 ऐप्स
(D) 43 ऐप्स
बीबीसी ने साल 2020 के लिए दुनियाभर की 100 सबसे प्रभाशाली महिलाओं की सूची जारी की है, इस लिस्ट में किन भारतीयों न जगह बनाई है?
(A) इसाइवानी (संगीतकार), मानसी जोशी (पैरा एथलीट), रिद्धिमा पांडेय (पर्यावरण कार्यकर्ता)
(B) बिल्कीस दादी (सामाजिक कार्यकर्ता), इसाइवानी (संगीतकार), मानसी जोशी (पैरा एथलीट), रिद्धिमा पांडेय (पर्यावरण कार्यकर्ता)
(C) बिल्कीस दादी (सामाजिक कार्यकर्ता), मानसी जोशी (पैरा एथलीट), रिद्धिमा पांडेय (पर्यावरण कार्यकर्ता)
(D) बिल्कीस दादी (सामाजिक कार्यकर्ता), इसाइवानी (संगीतकार), मानसी जोशी (पैरा एथलीट)
असम के पूर्व मुख्यमंत्री का निधन हो गया है उनका नाम क्या था?
(A) रोनित रॉय
(B) माइकल सेन
(C) डोनाल्ड तृम्प
(D) तरुण गोगोई
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें