Get Started

आसान एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2021 - फरवरी 01

5 years ago 3.2K द्रश्य
Q :  

हाल ही में किस देश ने ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को सैन्य भूमिकाओं में सेवा करने की अनुमति देने के लिए एक आदेश पारित किया है?

(A) अमेरिका

(B) रूस

(C) फ़्रांस

(D) जापान

Correct Answer : A

Q :  

कौन व्यक्ति हाल ही में, नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) के नए CEO बने है?

(A) आरएस शर्मा

(B) एसएस अग्रवाल

(C) पीके माथुर

(D) जेके सिंघल

Correct Answer : A

Q :  

प्रतिवर्ष ‘विश्व कुष्ठ दिवस’ कब मनाया जाता है?

(A) 29 जनवरी

(B) 30 जनवरी

(C) 31 जनवरी

(D) 01 फरवरी

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में, जारी वर्ष 2020 के ‘भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक’ में भारत को कौनसा स्थान मिला है?

(A) 86th

(B) 89th

(C) 92nd

(D) 96th

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में, कौन एस्टोनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी है?

(A) रिजा ओलेक्स

(B) फिनी मूरे

(C) काजा कलास

(D) लिसा हेंडरसन

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में, ‘स्वामीनाथन जानकीरमन’ और ‘अश्विनी कुमार तिवारी’ किस बैंक के नए MD बने है?

(A) पीएनबी

(B) एसबीआई

(C) बीओआई

(D) एचडीएफसी

Correct Answer : B

Q :  

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने किसके साथ साझेदारी में एक क्वांटम कम्प्यूटिंग एप्लिकेशन लैब की स्थापना की घोषणा की है?

(A) हैथवे वेब सर्विसेज

(B) अमेज़न वेब सर्विसेज

(C) रिलायंस जिओ वेब सर्विसेज

(D) वोडाफोन आइडिया वेब सर्विसेज

Correct Answer : B

    

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें