Get Started

आसान एंव महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2021 - जून 07

3 years ago 2.3K द्रश्य
Q :  

हाल ही में किस राज्य की कुर्रा गुफाओं में पाई गई झींगुर की एक नई प्रजाति का नाम 'इंडिमिमस जयंती' (Indimimus Jayanti) रखा गया है?

(A) छत्तीसगढ़

(B) मध्य प्रदेश

(C) बिहार

(D) झारखंड

Correct Answer : A

Q :  

हाल ही में किस देश की सरकार ने कहा कि अब देश के प्रत्येक दंपत्ति को दो नहीं बल्कि तीन बच्चों को जन्म देने की अनुमति है?

(A) भारत

(B) पाकिस्तान

(C) चीन

(D) बांग्लादेश

Correct Answer : C

Q :  

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में कितने प्रतिशत की गिरावट आई है?

(A) 5.3 प्रतिशत

(B) 4.3 प्रतिशत

(C) 7.3 प्रतिशत

(D) 6.9 प्रतिशत

Correct Answer : C

Q :  

कौन सा संगठन 'वन नेशन, वन स्टैंडर्ड' योजना में शामिल होने के लिए मानक निकाय बन गया है?

(A) आरडीएसओ

(B) डीआरडीओ

(C) इसरो

(D) नासा

Correct Answer : A

Q :  

जगन्नाथ विद्याधर महापात्र को किस संगठन का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

(A) सीबीआई

(B) सीबीडीटी

(C) सिडबी

(D) नीति आयोग

Correct Answer : B

Q :  

FY23 के लिए मूडीज ने भारत की जीडीपी विकास दर का अनुमान किस प्रतिशत पर लगाया है?

(A) 8.5%

(B) 6.2%

(C) 7.9%

(D) 9.4%

Correct Answer : C

Q :  

किआ एनबीए सिक्स्थ मैन अवार्ड 2021 किसने जीता?

(A) जॉर्डन क्लार्कसन

(B) जो इंगल्स

(C) डेरिक रोज

(D) जालेन ब्रूनसन

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें